नागपुर/मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर में एक बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि विस्फोट के दौरान कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट की वजह से कम से कम 5 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, कई मजदूर घायल हैं. धमाके की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फिलहाल फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
नागपुर शहर के धमाना इलाके में मौजूद चामुंडी बारूद फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लास्ट इतनी तेज था कि उसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी. धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसका धुआं कई किमी दूर तक दिखाई दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कुछ मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, 2 घंटे बाद भी अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जब फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ, उस दौरान कई महिला मजदूर भी अंदर मौजूद थीं. मरने वाले मजदूरों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं.
पति से झगड़ा हुआ तो गला घोंटकर 3 साल की बेटी को मार डाला, नागपुर की ‘हत्यारी मां’
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…