अखिलेश-राहुल को नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण ने दिया तगड़ा झटका! अब मुश्किल…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सर्गमियां तेज हो गई हैं. आम चुनाव में मिली सफलता के बाद विपक्षी पार्टी सपा और कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. इस बीच नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी उप-चुनाव में सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि रावण के इस ऐलान के बाद अब चुनाव में विपक्षी वोटों का बिखराव तय है.

चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे

चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण बीते दिनों उपचुनाव की तैयारियों का जाएजा लेने फूलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी आजाद समाज पार्टी ने देशहित में लोकसभा चुनाव के दौरान सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे. लेकिन अब हमने तय किया है कि उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर लड़ा जाएगा.

हम मजबूत उम्मीदवारों को उतारेंगे

रावण ने फूलपुर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें. हम उपचुनाव में मजबूत उम्मीदवारों को उतारेंगे. इसके साथ ही नगीना सांसद ने कहा कि हम निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे. हमारा मकसद पूरे राज्य में आजाद समाज पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना है.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा में 37 MP जीते नहीं कि अब एक सांसद गंवा सकते हैं अखिलेश यादव, जानें कैसे

Tags

akhilesh yadavazad samaj partyChandrashekhar Azad RavaninkhabarRahul Gandhisamajwadi partyUPअखिलेश यादवआज़ाद समाज पार्टीइनखबर
विज्ञापन