कोहिमा। नागालैंड में सोमवार को नई सरकार का गठन हो गया। NDPP के नेता नेफ्यू रियो ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राजधानी कोहिमा में पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि, 2 मार्च को आए चुनाव परिणाम में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को 60 में से 37 सीटों […]
कोहिमा। नागालैंड में सोमवार को नई सरकार का गठन हो गया। NDPP के नेता नेफ्यू रियो ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राजधानी कोहिमा में पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि, 2 मार्च को आए चुनाव परिणाम में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को 60 में से 37 सीटों पर जीत मिली थी। इस बीच अब शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। एनसीपी के पास राज्य विधानसभा में 7 सदस्य हैं।
बीजेपी के यानथुंगो पैटन नेफ्यू सरकार में उपमुख्यमंत्री बने हैं। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ शपथ ली। इससे पहले बीजेपी विधायक यानथुंगो पैटन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली और पर्यवेक्षक रंजीत दास मौजूद रहे।
गौरतलब है कि, नागालैंड विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया। चुनाव परिणाम में एनडीपीपी को 25 और बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली। वहीं, 7 सीटों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विजय हासिल की। एनपीपी को 5 और एनपीएफ को 2 सीट मिली। चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 2 सीट पर जीत मिली। रामदास अठावले की पार्टी RPI ने दो सीटों पर विजय हासिल की और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने एक सीट पर जीत दर्ज की। बता दें कि, केंद्र की सत्ता में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का चुनाव परिणाम में खाता तक नहीं खुला।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद