Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP Meeting: 2023 में हार कोई…,राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बोले नड्डा

BJP Meeting: 2023 में हार कोई…,राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बोले नड्डा

नई दिल्ली : सोमवार(16 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में अपना रोड शो किया. इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान साल भर की योजनाओं को लेकर मंथन किया गया और लक्ष्य रखे गए. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने […]

Advertisement
  • January 16, 2023 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सोमवार(16 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में अपना रोड शो किया. इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान साल भर की योजनाओं को लेकर मंथन किया गया और लक्ष्य रखे गए. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि साल 2023 की महत्वता को लेकर बात की.

1.32 लाख बूथों पर काम

इस दौरान जेपी नड्डा ने बताया कि साल 2023 किन मायनों में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. इस साल नौ राज्यों में चुनाव लड़ना है और जीतना है. हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी भाजपा प्रमुख ने चर्चा की और कहा गुजरात की जीत पार्टी के लिए ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रही. चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हम(बीजेपी) सरकार बदलने की परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. इस दौआन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया कि आगामी चुनावों में कमज़ोर बूथों की पहचान की जाए और उन्हें मजबूत करने का काम किया जाए. इसके बाद नड्डा ने जानकारी दी कि 72,000 बूथों की पहचान हो चुकी है. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता 1.32 लाख बूथों पर पहुंच गए हैं

 

12 राज्यों के मुख्यमंत्री हुए शामिल

बता दें, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक NDMC कन्वेंशन सेंटर पर हुई. इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव (संगठन) बीएस संतोष, राजनाथ सिंह, निर्मला सीमारमण, एस जयशंकर जैसे सभी दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इसके अलावा 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इस महीने के अंत में ख़त्म होने जा रहा है. इस दौरान जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई.

विधानसभा चुनावों पर फैसला

कई अहम मुद्दों को लेकर भी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा हुई. गौरतलब है कि इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इन चुनावों को लेकर भी भाजपा के सुप्रीम और दिग्गज नेताओं के बीच नीतियों पर विचार किया गया है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी जेपी नड्डा के कार्यकाल को अहमियत दी गई.

 

इन मुद्दों पर हुई बात

इसके अलावा देश भर में 13 फरवरी को दयानंद सरस्वती का कार्यक्रम मनाए जाने की घोषणा हुई. इसमें सरकार भी मदद करेगी और प्रधानमंत्री भी इस दिन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बैठक में ज़िक्र किया गया कि सरस्वती जी ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मजबूत करने की बात की थी.

राम मंदिर को लेकर जताया संतोष

बैठक के दौरान अयोध्या में राममंदिर के निर्माण कार्य को लेकर भी संतोष जताया गया. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राम मंदिर का काम अगले साल की शुरुआत में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद भव्य मंदिर के फाटक आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान भारत के प्राचीन टेंपल कंस्ट्रक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि इसके निर्माण में सीमेंट और स्टील का इस्तेमाल कम से कम किया जा रहा है. पुरानी परंपरा के अनुसार इस मंदिर को बनाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Advertisement