NABARD Grade A Prelims Result 2020: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती 2020 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. मेंस एग्जाम में 2 पेपर होंगे. दोनों पेपर 100 नंबर के होंगे. प्रश्नपत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
NABARD Grade A Prelims Result 2020: नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स एग्जाम 2020 का आयोजन 25 फरवरी 2020 को किया गया था. प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा. जल्द ही मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड नाबार्ड की तरफ से जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपेडट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
NABARD Grade A Prelims Result 2020 ऐसे करें डाउनलोड
नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे NABARD Grade A Prelims Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
NABARD Grade A Prelims Result 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर पर क्लिक करना होगा.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
बता दें कि नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती 2020 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. मेंस एग्जाम में 2 पेपर होंगे. दोनों पेपर 100 नंबर के होंगे. प्रश्नपत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे का समय मिलेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर के 154 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जनवरी 2020 को की गई थी.