Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Naba Das Death: ‘अपने मंत्री की सुरक्षा में नाकाम हुई ओडिशा सरकार’, BJP ने मांगी CBI जांच

Naba Das Death: ‘अपने मंत्री की सुरक्षा में नाकाम हुई ओडिशा सरकार’, BJP ने मांगी CBI जांच

भुवनेश्वर: रविवार का दिन ओडिसा सरकार के लिए काफी भयावह रहा जहां पटनायक सरकार ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को खो दिया. रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास पर एक कार्यक्रम के दौरान उनकी की सुरक्षा में तैनात ASI गोपाल दास ने दाबड़तोड़ पांच राउंड में फायरिंग की. इस आत्मघाती हमले में मंत्री बुरी […]

Advertisement
(नब किशोर दास ASI गोपाल दास)
  • January 30, 2023 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर: रविवार का दिन ओडिसा सरकार के लिए काफी भयावह रहा जहां पटनायक सरकार ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को खो दिया. रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास पर एक कार्यक्रम के दौरान उनकी की सुरक्षा में तैनात ASI गोपाल दास ने दाबड़तोड़ पांच राउंड में फायरिंग की. इस आत्मघाती हमले में मंत्री बुरी तरह घायल हो गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब इस हमले को लेकर भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने पटनायक सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

मर्माहत हैं भाजपा नेता

सोमवार को भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ओड़िशा के संबलपर जिले में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना से वह बेहद मर्माहत हैं. उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले, वीर सुरेंद्र साय की जयंती अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास के साथ मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया था. आगे भाजपा विधायक ने इस हत्या के पीछे किसी बड़ी साजिश का संदेह करते हुए घटना की निरपेक्ष जांच पर जोर दिया है।

अपने ही मंत्री की सुरक्षा में चूक

दरअसल सोमवार को मंत्री नवकिशोर दास के अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले भाजपा विधायक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि ओडिशा सरकार अपने मंत्री की सुरक्षा करने में विफल रही है. दिवंगत मंत्री के परिवार के साथ मेरी संवेदना हैं.आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि स्वास्थ्य मंत्री की ऐसी हत्या कोई मामूली घटना नहीं है.

‘CBI जांच हो’

उन्होंने आगे इस हमले के पीछे आईएएस, आईपीएस और राजनीतिक नेताओं तक का हाथ होने का संदेह जताया है. भाजपा विधायक आगे कहते हैं कि सरकार ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है जो खुद एक सरकारी एजेंसी है. इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच नहीं बल्कि सीबीआई जैसी निरपेक्ष जांच एजेंसी या फिर मजिस्ट्रेट से करवाए जाने की जरूरत है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement