Advertisement

असानी: समुद्र की ऊंची लहरों से बहकर श्रीकाकुलम पहुंचा ‘रहस्यमयी रथ

नई दिल्ली; पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी’ को लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा के तटवर्ती जिलों में बेहद चौकसी बरती जा रही है। सभी जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है और जिला प्रशासन को नजर बनाए रखने को कहा गया है. इस बीच आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम के सुन्नापल्ली सी हार्बर […]

Advertisement
असानी: समुद्र की ऊंची लहरों से बहकर श्रीकाकुलम पहुंचा ‘रहस्यमयी रथ
  • May 11, 2022 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली; पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी’ को लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा के तटवर्ती जिलों में बेहद चौकसी बरती जा रही है। सभी जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है और जिला प्रशासन को नजर बनाए रखने को कहा गया है. इस बीच आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम के सुन्नापल्ली सी हार्बर पर मंगलवार को समुद्र की लहरों पर सवार होकर एक रहस्यमय रथ आता हुआ दिखाई दिया। रथ को देखकर कुछ लोगों ने उसे रस्सी से बांधकर किनारे तक खींचा। यह रथ मठ की आकृति जैसा है जो पीले रंग का है. दिखने में यह बेहद खूबसूरत लग रहा है.

किसी अन्य देश से बहकर आया होगा रथ- सब-इंस्पेक्टर

स्थानीय लोग इसे देखकर हैरान हो गए और बाद में उन्होंने रस्सी से इसे समुद्र के किनारे निकाला। इसके बाद फ़ौरन इस बात की खबर स्थनीय पुलिस एवं प्रशासन को दी गई. फ़िलहाल यह रथ कहा से आया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर नौपदा का कहना है कि यह रथ किसी अन्य देश से बहकर आया होगा। इसलिए हमने इसकी सूचना खुफिया विभाग एवं उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement