देश-प्रदेश

“ईद पर अब्बास के लिए पसंदीदा पकवान भी बनाती थीं मेरी माँ” – PM मोदी

PM Modi: पीएम मोदी की माँ हीरा बा का आज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इंतकाल हो गया। ख़बर के मुताबिक़, मंगलवार को उन्हें साँस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देश के तमाम लोग हीरा बा के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हीराबेन मोदी 18 जुलाई को 100 साल की हुई थी. अपनी माँ से जन्मदिन पर मिलने मोदी हर बार जाते थे. अपनी माँ के पैर छू कर दुआएं लेते थे.

• बचपन की यादों का ज़िक्र

 

बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि अब उनकी माँ इस दुनिया में नहीं रही है. लेकिन इस बार जब पीएम मोदी अपनी माँ से मुलाकात करने पहुँचे थे तो उन्होंने इस ख़ास मौक़े पर एक ब्लॉग भी शेयर किया था. इस ब्लॉग में पीएम मोदी ने अपनी माँ से बेहिसाब मोहब्बत और अपने बचपन की कुछ यादों के ज़िक्र किया था. आप चाहे तो इस ब्लॉग को www.narendramodi.in पर देख सकते हैं.

 

• माँ से बेहिसाब मोहब्बत

पीएम मोदी ने लिखा था कि, “माँ…. ये महज़ लफ़्ज़ नहीं है. माँ ज़िंदगी का वो हसीन एहसास है जिसमें मोहब्बत, एतबार, सब्र न जाने कितना जज़्ब होता है. आज इस ख़ास मौके पर मैं अपनी ख़ुशक़िस्मती… अपनी ख़ुशी आप सब से जाहिर करना चाहता हूँ.” इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी माँ को सौवें साल में दाख़िल होने की मुबारकबाद दी थी. लेकिन इन तमाम बातों का ज़िक्र करने के दरमियान पीएम मोदी ने अब्बास नाम के एक दोस्त का भी ज़िक्र किया है.

 

• “मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा”

 

अपनी प्यारी माँ की शान में तारीफ पेश करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “माँ दूसरों की ख़ुशी देखकर खुश रहती है. घर में जगह कम हो लेकिन उनका दिल यकीनन बहुत बहुत बड़ा है. हमारे घर से थोड़ी दूर एक गाँव था जिसमें मेरे पिता जी के कुछ ख़ास दोस्त रहा करते थे. उनके बेटे का नाम था अब्बास। अपने दोस्त की बेवक़्त मौत के बाद पिताजी अब्बास को भी हमारे घर ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही बड़ा हुआ और वहीं से तालीम हासिल की.

 

• ईद पर अब्बास के लिए….. PM

” हम सभी बच्चों की तरह मेरी माँ अब्बास की भी उतना ही देखभाल करती थी और उसे भी उतना ही प्यार करती थी. ईद पर अब्बास के लिए मेरी माँ उसके पसंदीदा पकवान बनाती थी. त्योहारों के वक़्त गाँव के तमाम बच्चे हमारे घर आकर ही खाना खाते थे. सभी बच्चों को मेरी माँ के हाथ का खाना बहुत पसंद था.”

 

• पिताजी को भी मोदी ने किया याद

 

अपनी माँ के जन्मदिन के दौरान पीएम मोदी ने लिखा था कि, “पिताजी आज होते तो बीते हफ्ते वो भी 100 साल के हो गए होते. पीएम मोदी ने इस लेख में अपने माता-पिता को दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि, “मैं आज जिस भी मकाम पर हूँ…मेरी शख़्सियत तमाम अच्छी बातें मेरे माता-पिता की ही बदौलत है. इस मौके पर पुराने लम्हें कितने याद आ रहे हैं.

 

• हीरा बा का अंतिम संस्कार पूरा

पीएम नरेंद्र मोदी के माँ का अंतिम संस्कार विधिवत पूरा किया जा चुका है. उनकी चिता को पहले उनके बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर बाकी भाइयों ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

 

 

Amisha Singh

Recent Posts

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

6 minutes ago

UAE में होगा फीफा 2034 आयोजन, भारतीयों को लिए रोजगार का सुनहरा मौका, जानें कैसे उठाए लाभ ?

सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…

7 minutes ago

सर्दियों में गुड़ की चाय पीने वाले हो जाएं सावधान, होंगी ये 5 शारीरिक समस्याएं

डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…

25 minutes ago

जस्टिन ट्रूडो की लगी लंका, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा

पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…

25 minutes ago

डायरेक्टर एटली के फैंस हुए नाराज, कपिल शर्मा से कह दी ये बात…

साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…

39 minutes ago

WhatsApp पर फॉन्ट को कस्टमाइज़ करना सीखें, तुरंत फॉलो करें स्टेप

WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…

48 minutes ago