PM Modi: पीएम मोदी की माँ हीरा बा का आज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इंतकाल हो गया। ख़बर के मुताबिक़, मंगलवार को उन्हें साँस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देश के तमाम लोग हीरा बा के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हीराबेन मोदी 18 जुलाई को 100 साल की हुई थी. अपनी माँ से जन्मदिन पर मिलने मोदी हर बार जाते थे. अपनी माँ के पैर छू कर दुआएं लेते थे.
बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि अब उनकी माँ इस दुनिया में नहीं रही है. लेकिन इस बार जब पीएम मोदी अपनी माँ से मुलाकात करने पहुँचे थे तो उन्होंने इस ख़ास मौक़े पर एक ब्लॉग भी शेयर किया था. इस ब्लॉग में पीएम मोदी ने अपनी माँ से बेहिसाब मोहब्बत और अपने बचपन की कुछ यादों के ज़िक्र किया था. आप चाहे तो इस ब्लॉग को www.narendramodi.in पर देख सकते हैं.
पीएम मोदी ने लिखा था कि, “माँ…. ये महज़ लफ़्ज़ नहीं है. माँ ज़िंदगी का वो हसीन एहसास है जिसमें मोहब्बत, एतबार, सब्र न जाने कितना जज़्ब होता है. आज इस ख़ास मौके पर मैं अपनी ख़ुशक़िस्मती… अपनी ख़ुशी आप सब से जाहिर करना चाहता हूँ.” इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी माँ को सौवें साल में दाख़िल होने की मुबारकबाद दी थी. लेकिन इन तमाम बातों का ज़िक्र करने के दरमियान पीएम मोदी ने अब्बास नाम के एक दोस्त का भी ज़िक्र किया है.
अपनी प्यारी माँ की शान में तारीफ पेश करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “माँ दूसरों की ख़ुशी देखकर खुश रहती है. घर में जगह कम हो लेकिन उनका दिल यकीनन बहुत बहुत बड़ा है. हमारे घर से थोड़ी दूर एक गाँव था जिसमें मेरे पिता जी के कुछ ख़ास दोस्त रहा करते थे. उनके बेटे का नाम था अब्बास। अपने दोस्त की बेवक़्त मौत के बाद पिताजी अब्बास को भी हमारे घर ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही बड़ा हुआ और वहीं से तालीम हासिल की.
” हम सभी बच्चों की तरह मेरी माँ अब्बास की भी उतना ही देखभाल करती थी और उसे भी उतना ही प्यार करती थी. ईद पर अब्बास के लिए मेरी माँ उसके पसंदीदा पकवान बनाती थी. त्योहारों के वक़्त गाँव के तमाम बच्चे हमारे घर आकर ही खाना खाते थे. सभी बच्चों को मेरी माँ के हाथ का खाना बहुत पसंद था.”
अपनी माँ के जन्मदिन के दौरान पीएम मोदी ने लिखा था कि, “पिताजी आज होते तो बीते हफ्ते वो भी 100 साल के हो गए होते. पीएम मोदी ने इस लेख में अपने माता-पिता को दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि, “मैं आज जिस भी मकाम पर हूँ…मेरी शख़्सियत तमाम अच्छी बातें मेरे माता-पिता की ही बदौलत है. इस मौके पर पुराने लम्हें कितने याद आ रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के माँ का अंतिम संस्कार विधिवत पूरा किया जा चुका है. उनकी चिता को पहले उनके बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर बाकी भाइयों ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…