• होम
  • देश-प्रदेश
  • मेरा भारत महान, महाकुंभ की आस्था में डूबी रशियन महिला श्रद्धालु ने कहा- असली शक्ति भारत के पास

मेरा भारत महान, महाकुंभ की आस्था में डूबी रशियन महिला श्रद्धालु ने कहा- असली शक्ति भारत के पास

दुनिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड में भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी मेला स्थल पहुंचीं। इस दौरान विदेश से आए पर्यटकों ने भारत की जमकर तारीफ की।

Foreign Visiters in MahaKumbh2025
inkhbar News
  • January 13, 2025 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। प्रयागराज के संगम तट पर शाही स्नान के साथ आज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। पौष पूर्णिमा तिथि 13 जनवरी को सुबह 5:03 बजे शुरू हो गई और 14 जनवरी को दोपहर 3:56 बजे समाप्त होगी। आज हर घंटे 2 लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। दुनिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड में भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी मेला स्थल पहुंचीं। इस दौरान विदेश से आए पर्यटकों ने भारत की जमकर तारीफ की।

भक्ति में डूबे विदेशी पर्यटक

महाकुंभ 2025 में शामिल होने आए रूस के श्रद्धालु ने कहा कि ‘मेरा भारत महान है’ आई लव यू इंडिया भारत एक महान देश है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है, यहां का पानी ठंडा है लेकिन हृदय गर्मजोशी से भरा है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत के पास है। असली शक्ति भारत के लोगों में है… मुझे भारत से प्यार है…” महाकुंभ 2025 में शामिल हुए श्रद्धालु पवन कुमार ने बताया कि मैं अयोध्या से आया हूं। यह तीर्थ राज प्रयाग है, यह स्थान बहुत पवित्र है, पूरे ब्रह्मांड में ऐसा स्थान कहीं नहीं है। इसे तीर्थों का राजा भी माना जाता है।

एप्पल के मालिक की पत्नी करेंगी कल्पवास

एप्पल के मालिक की पत्नी भी पहुंची टेंट सिटी एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी संगम की रेती पर बसे शहर ‘टेंट सिटी’ पहुंच गई हैं। लॉरेन महाकुंभ में 10 दिनों तक कल्पवास करेंगी और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किए। लॉरेन पॉवेल को भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है। महाकुंभ के पावन अवसर पर लॉरेन पूरी तरह मां गंगा और भोले बाबा की भक्ति में डूब जाना चाहती हैं। लॉरेन प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी। इस दौरान वह यहां आयोजित कथा और प्रवचन में हिस्सा लेंगी।

ये भी पढ़ेंः- महाकुंभ 2025: पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हर घंटे 2 लाख लोग कर रहे स्नान

‘मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय…’ महाकुंभ के शुभारंभ पर PM मोदी का खास संदेश