बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाले बच्चियों के साथ योन शोषणा कांड का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर को लेकर एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में ब्रजेश ठाकुर पर इंटरनैशनल सैक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है. इसमें शेल्टर होम की कर्ता-धर्ता मुध की भूमिका पर पुलिस ने सवाल खड़े किए हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिक गृह यौन उत्पीड़न कांड में पुलिस ने मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर पर इंटरनैशनल सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में ये सामने आया है कि ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु इनकी मुख्य कार्यकर्ता है. जो पहले देह व्यापार का धंधा संचालित करती रही है. लेकिन लोगों को उसके इस घिनौने कृत्य की जानकारी ना लग पाए इसके लिए मधु सामाजिक जीवन में अपनी एक साफ-सुथरी छवि बनाने के लिए ठाकुर के कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता की हैसियत से कार्य करती थी. शेल्टर होम में रहने वाली बच्चियों मे पुलिस पूछताछ में मधु का नाम भी लिया है.
पुलिस जांच के मुताबिक ब्रजेश ठाकुर बड़ी चालाकी से देह व्यापार का अनुभव वाली महिला का उपयोग मधु को कागजी तौर पर वामा शक्ति वाहिनी नाम संस्था का कर्ताधर्ता बना दिया और सीबीओ के नाम पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति में अपनी पहुंचा का फायदा उठाकर दो स्थानों मुजफ्फरपुर एवं बेतिया में एचआईबी परियोजना दिलाने में भी सफल रहा. बता दें कि जांच में पुष्टि हुई है कि शेल्टर होम में रहने वाली 42 बच्चियों में 34 के साथ यौन शोषण किया गया है. बिहार की नीतीश सरकार के सिफारिश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जांच शुरू कर दी है. सोमवार को बिहार पहुंची सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
बता दें कि ब्रजेश की करीबी मानी जाने वाली मधु के खिलाफ पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है लेकिन पुलिस की जांच डायरी में नाम जरूर है. इस मामले में अभी तक दस लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी मधु पुलिस की पकड़ से दूर है. शेल्ट होम में यौन शोषण का मामला दर्ज होने के बाद बाद पुलिस मधु की तलाश तो कर रही है लेकिन सफलता अभी तक नहीं मिली है. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मधु की गिरफ्तारी हुई तो शेल्टर होम को लेकर और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
अवैध कमाई से बनाई अकूत संपत्ति
पुलिस जांच में पता चला है कि ब्रजेश ठाकुर ने अवैध कमाई से अकूत संपत्ति बनाने में सफल रहा है. यहां तक दिल्ली राज नगर एक्सटेंशन, पताही समस्तीपुर-पैत्रिक गांव, मुजफ्फरपुर दरभंगा, बेतिया, पटना म्यूजियम के पास बहादुर हॉउसिंग कॉलोनी एवं ससुराल आदि कार्यों से अकूत संपत्ति बनाई गई है. कई शहरों में जमीन और मकान भी बना रखा है. पुलिस जांच की कॉपी नीचे दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं.
ब्रजेश ठाकुर पर पुलिस केस के अनुसार वह इंटरनेशनल सेक्स रैकेट भी चलाता था।मतलब कई मासूम लड़कियों को इसने पहले भेजा भी है। जिन 34 लड़कियों के साथ रेप हुआ उन्हें भी विदेश भेज सकता है। मुज़्ज़फरपुर का यह केस देश का सबसे घिनौना सेक्स स्कैंडल बन रहा है।बहुत सफेदपोश के काले चेहरे आएंगे pic.twitter.com/L4bULi0Zs1
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 30, 2018
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर बोले तेजस्वी यादव- बिहार में चल रहा राक्षस राज
नेताजी और हंटर वाले की सेक्स भूख से बचने को खुद को काट लेती थीं रेप पीड़ित लड़कियां