बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सेवा संकल्प एवं विकास समिति बालिका गृह में लड़कियों से रेप का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई थी. इसके बाद नीतीश कुमार सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे थे. मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीएम नीतीश कुमार को खत लिखा है.
नई दिल्ली. बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों से रेप मामले पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. सीएम को खत लिखकर डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा, ”नीतीश जी, आपके कोई बेटी नहीं है. लेकिन अगर उन 34 लड़कियों में से कोई आपकी बेटी होती तो क्या आप तब भी कोई एक्शन नहीं लेते?
इस रवैए के कारण आपने देश की करोड़ों महिलाओं और लड़कियों के बीच अपना सम्मान खो दिया है”. मालीवाल ने नीतीश से पूछा कि राज्य सरकार ने शेल्टर होम की लड़कियों के हित के लिए क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने लिखा, ”मैं और मेरी टीम लड़कियों की भलाई के लिए काम करने को तैयार हैं. हमारे जैसे लाखों लोग उनकी मदद करना चाहते हैं”.
मामले को विस्तार से बताते हुए मालीवाल ने लिखा, ”मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के कारण मैं रातों को सो नहीं पा ररही हूं. उन लड़कियों के साथ हुई बर्बरता के कारण पूरा देश शर्मसार है. बिहार मेरा कार्यक्षेत्र नहीं है, लेकिन बतौर महिला मैं आपको लिख रही हूं और उम्मीद करती हूं कि आप इसे पढ़ेंगे.”
मालीवाल ने आगे लिखा, अप्रैल में शेल्टर होम पर TISS की एक रिपोर्ट भी आई थी, लेकिन बिहार सरकार ने 3 महीने तक कोई एक्शन नहीं लिया. बल्कि ‘राक्षस’ ब्रजेश ठाकुर को कई प्रोजेक्ट्स भी दिए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए मालीवाल ने कहा, ”2008 में बाढ़ के दौरान मैं बिहार आई थी और कई महीने वहां ठहरी. आपके द्वारा किए गए अच्छे काम की लोगों से तारीफ भी सुनी थी.
अगर आप इन लड़कियों को अपनी बेटियां मानते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें”. बता दें कि 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्थित सेवा संकल्प एवं विकास समिति बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर समेत 11 कर्मचारियों को लड़कियों से रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया था. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.
क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष @SwatiJaiHind जी द्वारा लिखे पत्र का जवाब देने की हिम्मत है?
चाचा जी, मुज़फ़्फ़रपुर कांड राष्ट्रीय शर्म का विषय है। ऐसे जघन्य जन बलात्कार कांड पर आपकी आपराधिक चुप्पी सिरहन पैदा करती है।#RashtriyaSharm pic.twitter.com/zS5YFU6gkr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 4, 2018
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस: सरकार से फंड पाने के लिए सेक्स रैकेट चलाता था बृजेश ठाकुर