नई दिल्ली. बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में जांच कर रही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस बात की आशंका जताई है कि बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या कर दी थी. सीबीआई ने इस बात का भी जिक्र किया कि एक शमशान घाट से हड्डियों की पोटली भी बरामद हुई है. सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान पीडि़ताओं के बयान में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं जिनकी कथित तौर पर ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने हत्या कर दी.
इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, “नीतीश कुमार के अतिकरीबी दुलरवा ब्रजेश ठाकुर ने CM के संरक्षण में 34 बच्चियों का सत्ताधारी नेताओं द्वारा सामूहिक बलात्कार के उपरांत 11 बच्चियों को मारकर गाड़ दिया. हिंदू रीति से दाह-संस्कार भी नहीं किया. बाकी बच्चियां अभी भी गायब हैं. नीतीश सरकार नंगी हो चुकी है.”
इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने लगातार कई ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. हम आपको तेजस्वी के कुछ ट्वीट दिखाते हैं जिसमें उन्होंने राज्य सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कई बार कड़ी फटकार लगा चुका है. याद रहे कि यह मामला किसी सरकारी जांच में सामने नहीं आया था बल्कि मुंबई स्थित टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के छात्रों की तैयार रिपोर्ट के बाद प्रकाश में आया. नीतीश सरकार में मंत्री रही मंजू वर्मा पर मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की करीबी होने का आरोप लगा. मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाजवूद जब इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी का तबादला कर दिया गया तो शीर्ष कोर्ट ने सीबीआई को खूब फटकार लगाई थी. इस मामले में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ अगली सुनवाई 6 मई को करेगी.
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी…