मुजफ्फरपुर स्थित शेल्टर होम में बच्चियों संग हुए रेप का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बच्चियों के साथ हुई इस दरिंदगी को लेकर विपक्ष पार्टियां राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हो गई हैं. इस मामले पर मचा सियासी घमासान अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जाटों के गांव में जो सबसे ज्यादा दारू पीता है और सबसे ज्यादा कमजोर होता है, वो ही सरपंच को चुनौती देता है. ये वैसी ही स्थिति है.
नई दिल्ली. शनिवार को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में जंतर-मंतर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के धरने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक विवादास्पद बयान दिया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है. उन्होंने कहा कि जाटों के गांव में जो सबसे ज्यादा दारू पीता है और सबसे ज्यादा कमजोर होता है, वो ही सरपंच को चुनौती देता है. ये वैसी ही स्थिति है. उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन में क्या होता है. यहां तक कि प्रियंका गांधी को भी सुरक्षा को लेकर आश्वासन नहीं दिया जा सकता है. अब तेजस्वी यादव उसका हिस्सा हैं, ऐसी जगह कोई महिला सुरक्षित नहीं है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर स्थित शेल्टर होम में बच्चियों संग हुए रेप का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बच्चियों के साथ हुई इस दरिंदगी को लेकर विपक्ष पार्टियां राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हो गई हैं. इस मामले पर मचा सियासी घमासान अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना देने वाले हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जंतर-मंतर पर धरने का आयोजन किया है, जिसमें राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी नेता हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्थित सेवा संकल्प एवं विकास समिति बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर समेत 11 कर्मचारियों को लड़कियों से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.
Jaaton ke gaon mein jo sabse zyada daaru peeta hai, aur jo sabse zyaada kumzor hota hai vo hi sarpanch ko challenge karta hai, yeh vaisi hi stithi hai: BJP MP Meenakashi Lekhi on Rahul Gandhi's challenge to PM Modi for an open debate https://t.co/5whGqEQnS4
— ANI (@ANI) August 4, 2018
We know what happens in Rahul Gandhi's protests, even Priyanka Gandhi can't be assured of safety. And now Tejashwi Yadav is too a part of it. No woman will be safe: Meenakshi Lekhi, BJP on Rahul Gandhi joining RJD protest in #Delhi over #Muzaffarpur shelter home case pic.twitter.com/ZFnLRDiBG6
— ANI (@ANI) August 4, 2018