Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर कसा तंज- जाटों के गांव में जो ज्यादा दारू पीता है, वही सरपंच को चैलेंज करता है

मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर कसा तंज- जाटों के गांव में जो ज्यादा दारू पीता है, वही सरपंच को चैलेंज करता है

मुजफ्फरपुर स्थित शेल्टर होम में बच्चियों संग हुए रेप का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बच्चियों के साथ हुई इस दरिंदगी को लेकर विपक्ष पार्टियां राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हो गई हैं. इस मामले पर मचा सियासी घमासान अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक विवादास्‍पद बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि जाटों के गांव में जो सबसे ज्‍यादा दारू पीता है और सबसे ज्‍यादा कमजोर होता है, वो ही सरपंच को चुनौती देता है. ये वैसी ही स्थिति है.

Advertisement
राजद के धरने में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक विवादास्‍पद बयान दिया है
  • August 4, 2018 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्‍ली. शनिवार को मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम मामले में जंतर-मंतर पर राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के धरने में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक विवादास्‍पद बयान दिया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है. उन्‍होंने कहा कि जाटों के गांव में जो सबसे ज्‍यादा दारू पीता है और सबसे ज्‍यादा कमजोर होता है, वो ही सरपंच को चुनौती देता है. ये वैसी ही स्थिति है. उन्‍होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन में क्‍या होता है. यहां तक कि प्रियंका गांधी को भी सुरक्षा को लेकर आश्‍वासन नहीं दिया जा सकता है. अब तेजस्‍वी यादव उसका हिस्‍सा हैं, ऐसी जगह कोई महिला सुरक्षित नहीं है.

बता दें कि मुजफ्फरपुर स्थित शेल्टर होम में बच्चियों संग हुए रेप का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बच्चियों के साथ हुई इस दरिंदगी को लेकर विपक्ष पार्टियां राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हो गई हैं. इस मामले पर मचा सियासी घमासान अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना देने वाले हैं.

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम मामले के विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) ने जंतर-मंतर पर धरने का आयोजन किया है, जिसमें राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अन्‍य विपक्षी नेता हिस्‍सा लेंगे. गौरतलब है कि 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्थित सेवा संकल्प एवं विकास समिति बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर समेत 11 कर्मचारियों को लड़कियों से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.

नीतीश कुमार पर बरसीं स्वाति मालीवाल, कहा- मुजफ्फरपुर रेप मामले में आपकी बेटी होती, तब भी एक्शन नहीं लेते

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केसः जंतर-मंतर पर धरने से पहले तेजस्वी यादव ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना, CM के नाम लिखा खुला खत

Tags

Advertisement