Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar: दरभंगा में मेडिकल छात्रों की गुंडागर्दी! DMCH में दुकानदार से हुई कहासुनी तो पेट्रोल डालकर लगाई आग

Bihar: दरभंगा में मेडिकल छात्रों की गुंडागर्दी! DMCH में दुकानदार से हुई कहासुनी तो पेट्रोल डालकर लगाई आग

Medical students fight  बिहार,  Medical students fight  बिहार के दरबंगा ज़िले के एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का इलाका शुक्रवार देर रात रणक्षेत्र में बदल गया। यहां कुछ छात्रों ने दुकानों, बाइक और कार को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में 4 लोग झुलस गए जबकि एक युवक पर कुछ लोगों ने कैची […]

Advertisement
Bihar: दरभंगा में मेडिकल छात्रों की गुंडागर्दी! DMCH में दुकानदार से हुई कहासुनी तो पेट्रोल डालकर लगाई आग
  • March 13, 2022 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Medical students fight 

बिहार,  Medical students fight  बिहार के दरबंगा ज़िले के एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का इलाका शुक्रवार देर रात रणक्षेत्र में बदल गया। यहां कुछ छात्रों ने दुकानों, बाइक और कार को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में 4 लोग झुलस गए जबकि एक युवक पर कुछ लोगों ने कैची से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक टीम जब आग पर काबू पाने के लिए आगे बढ़ी तो पास में रखे सिलिंडर में ब्लास्ट होने के कारण एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में मेडिकल कॉलेज के 4-5 छात्रों को चोट लगने की खबर भी सामने आई हैं। हालांकि अभी तक इस मामलें में किसी को गिरफ्तार नही किया गया है।

दरअसल, शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों और एक मेडिकल स्टोर के मालिक के बीच कहासुनी हो गई। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक, शानिवार देर रात कुछ छात्र किराना दुकान पर मैगी लेने पहुँचे थे, लेकिन उस दौरान दुकानदार वहाँ नही था। तब छात्रों ने बगल में मौजूद मेडिकल दुकान के स्टाफ से पूछा कि दुकानदार कब तक वापस आ जाएंगे, जब स्टाफ ने बताया कि वो थोड़ी देर में वापस आ जाएँगे। इसी दौरान छात्रों ने स्टाफ पर बत्तमीजी का आरोप लगाया और दोनों के बीच बहस गरमा गई। जब मामला हाथापाई पर उतरा तो मेडिकल छात्रों ने अपने दोस्तों को भी फ़ोन कर घटनास्थल पर बुला लिया। गुस्से में छात्रों ने मेडिकल स्टाफ के मुंह पर केंची से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया।

स्टूडेंट्स ने पेट्रोल छिड़कर लगाई आग

गुस्साए छात्र सिर्फ तू -तू, में- में पर नही रुके। जब आस- पास के एक दुकानदार ने गाली-गलौज की आवाजें सुनी तो वह घटनास्थल की ओर बढ़ा। उस दौरान उसने देखा कि मेडिकल छात्रों के हाथ में पेट्रोल की बोतलें थी और उन्होंने मेडिकल की दुकान पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस पूरी घटना में 4 लोग आग में झुलस गए जबकि मेडिकल स्टोर पर रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। आक्रोशित छात्रों ने न केवल दुकान पर आग लगाई, बल्कि लाठी डंडो से सबकी पिटाई भी की। घटना की खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की एक टीम वहाँ पहुँची और बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश

शुक्रवार देर रात हुई इस घटना के बाद दरबंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी और इमरजेंसी में इलाज ठप कर दिया है। इसके चलते इलाज के लिए आ रहे लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं और उन्हें बिना देख-रेख के ही अस्तपाल से लौटना पड़ रहा है। इस घटना को लेकर DMCH के आस-पास के इलाके में स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश हैं और लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुटे हुए हैं।

वहीं इस घटना के बाद दरभंगा एसडीपीओ केएन कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी और अस्तपाल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुलिसबल की तैनाती की गई है। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर ड्रग ट्रेड यूनियन आरोपी छात्रों की जल्द गिरफ्तारी के लिए धरना दे रही हैं

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement