हैदराबाद. एक महिला प्रेमी के प्यार में इतनी अंधी हो गई कि उसने प्रेमी को पति बनाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. उसके बाद प्रेमी की पहचान छुपाने और प्रेमी को पति बनाने के लिए उसके चेहरे पर भी तेजाब डाल दिया. लेकिन मटन सूप के कारण महिला की साजिश नाकाम हो गई और वो पकड़ी गई. बताया जा रहा है कि स्वाति रेड्डी एक निजी अस्पताल में 27 वर्षीय नर्स है और उसकी शादी 32 साल के सुधाकर रेड्डी से हुई थी.
महिला स्वाति ने पूरी साजिश एक तेलुगू फिल्म ‘येवाडू’ से प्रेरित होकर रची और उसे अंजाम भी दिया. लेकिन इस हत्यारिन पत्नी की साजिश का पति के आधार कार्ड के जरिए पर्दाफाश हो गया. महिला का राजेश नाम के एक शख्स के साथ चक्कर चल रहा था. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 27 नवंबर को पति सुधाकर रेड्डी की हत्या कर दी. उसका शरीर महबूबनगर जिले के जंगल में छिपा दिया. लेकिन महिला के ससुराल वालों को प्रेमी राजेश पर मटन सूप नहीं पीने के कारण शक हो गया. बताया जा रहा है कि सुधाकर को मटन सूप का काफी शौक था. लेकिन राजेश को जब मटन सूप घरवालों ने पीने के लिए दिया तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद परिजनों को शक हो गया.
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि राजेश स्वाति के साथ अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट था. महिला स्वाति ने प्रेमी का चेहरा साजिश के तहत ही बिगाड़ा ताकि वह प्लास्टिक सर्जरी के तहत प्रेमी के चेहरे पर पति सुधाकर का चेहरा दे सके. महिला ने अपने ससुरालवालों को सूचना दी कि उसके पति के साथ दुर्घटना हुई है, जिसमें पति सुधाकर का चेहरा जल गया है.
राजेश की प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद प्रेमी राजेश का चेहरा सुधाकर जैसा तो हो गया, लेकिन परिवार वालों को उसके व्यवहार के चलते उस पर शक हो गया. शक होने पर सुधाकर के घरवालों ने पुलिस की इसकी सूचना दी. पुलिस ने सुधाकर के आधार कार्ड से प्लास्टिक सर्जरी से सुधाकर बने राजेश की उंगलियों के निशान मैच कराए, लेकिन राजेश की उंगलियों के निशान सुधार के आधार कार्ड में दर्ज निशान से मैच नहीं किए और स्वाति और राजेश की साजिश का भांड़ा फूट गया.
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…