नई दिल्ली: हनुमान जी का दर्जा हिंदू धर्म में काफी ऊपर माना गया है। कहा जाता है कि आज भी धरती पर हनुमान जी कहीं ना कहीं मौजूद हैं। वे अजर हैं, अमर हैं। जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है तो हनुमान जी वहां जरूर शामिल होते हैं। मुस्लिम करते हैं पूजा हनुमान […]
नई दिल्ली: हनुमान जी का दर्जा हिंदू धर्म में काफी ऊपर माना गया है। कहा जाता है कि आज भी धरती पर हनुमान जी कहीं ना कहीं मौजूद हैं। वे अजर हैं, अमर हैं। जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है तो हनुमान जी वहां जरूर शामिल होते हैं।
हनुमान जी को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। हनुमान जी भगवान राम के काफी प्रियतम थे, उनकी पूजा अर्चना बेहद अहम मानी जाती है। भारत में कई प्राचीन जगह पर हनुमान जी के बेहद शानदार और भव्य मंदिर स्थित है। क्या आपको जानकारी है कि भारत में भगवान हनुमान का एक मंदिर ऐसा भी हो सकता है। जहां भारत के बाकी हनुमान जी के मंदिरों से काफी अलग तरह विराजमान हैं। इस मंदिर में हनुमान जी की पूजा मुसलमान लोगों द्वारा कि जाती है।
जानते है कि कहां स्थित है हनुमान जी का यह प्राचीन मंदिर…
इसके पीछे कि कहानी यह बताई जाती है कि, बहुत दिन पहले कर्नाटक गांव में हैजा फैल गया था। जिसके चलते हिंदू धर्म के लोगों ने गांव छोड़ने का प्लान कर लिया था। गांव में एक भी हिंदू धर्म का व्यक्ति नहीं बचा था। मुसलमान लोग भी गांव छोड़कर जा चुके थे। लेकिन गाव में स्थित मंदिर काफी प्रसिद्ध था। लेकिन गांव बदनी के कुछ मुस्लिम परिवार के लोगों ने मंदिर में पूजा पाठ करना जारी रखा। मुस्लिम परिवार ने ही इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया। उस दिन से लेकर आज तक हनुमान जी की पूजा पाठ की जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय वर्ग के लोगों के पास ही है और आज भी वह इसका पालन कर रहे हैं।