लखनऊ। हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर रजा ने ये बयान दिया है। हालांकि इस दौरान उनसे जब शिवपाल सिंह यादव और ओम प्रकाश राजभर को लेकर भी सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।
मौलाना तौकीर रजा ने सीएम योगी पर कहा कि 2024 में बीजेपी का मुकाबला करना है। लेकिन बसपा प्रमुख मायावती चाहती हैं कि वो प्रधानमंत्री बन जाएं, जबकि समाजवादी पार्टी वाले चाहते हैं कि वो पीएम बन जाएं। अगर सब अपने लिए ही काम करते रहेंगे तो कोई भी पीएम नहीं बनने वाला है। सबको मिलकर कुर्बानी देनी पड़ेगी। कांग्रेस पार्टी को भी कुर्बानी देनी होगी और मिलकर कोई एक साफ-सुथरा चेहरा सबके सामने लाना चाहिए। वरना आने वाले समय में मुसलमान ने भी ये मन बना लिया है कि अगला प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी का ही बनेगा। हमारी तरफ से योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी प्रधानमंत्री हो सकते हैं।
मौलाना रजा ने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियों ने कोई मजबूत गठबंधन नहीं बनाया तो ऐसा ही होगा। मेरी निजी राय है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को सब मिलकर चेहरा बना सकते हैं। इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होती है तो बेहतर परिणाम निकल सकते हैं। नहीं तो बीजेपी का मुकाबला न तो कांग्रेस कर पाएगी और न ही कोई अन्य पार्टी कर पा रही है। बता दें कि तौकीर रजा ने पहली बार योगी आदित्यनाथ को पीएम बनाने की बात नहीं कही है। इससे पहले भी बीते दिनों यूपी में हुए बवाल के बाद उन्होंने सीएम योगी के सख्त एक्शन पर प्रधानमंत्री बनाने की बात कही थी।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…