नई दिल्ली: अगर आप हज यात्रा 2025 में शामिल होने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, जो लोग 23 सितंबर को हज में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सके उनके लिए एक और बड़ा मौका है. आवेदन की तारीख 30 सितंबर यानी कल तक बढ़ा दी गई है. जो भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन करेगा, उसका पासपोर्ट 5 जनवरी 2026 तक वैध होना चाहिए। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो गई थी।
वहीं पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया गया. वहीं, आवेदन की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं। हज की आधिकारिक वेबसाइट – http://hajcommittee.gov.in
यदि कोई महिला बिना महरम श्रेणी के जाना चाहती है तो उसकी आयु सीमा 45-65 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए एक महिला अकेले या पांच महिलाओं के समूह के साथ आवेदन कर सकती है। वहीं, 65 वर्ष से अधिक उम्र की महिला अकेले आवेदन नहीं कर सकती है। 65 वर्ष से अधिक उम्र की महिला के साथ किसी का होना जरूरी है। इसके अलावा अगर पति-पत्नी की उम्र 65 साल से ज्यादा है तो वे सिर्फ दो साथियों के साथ ही हज पर जा सकते हैं.
1. अगर आप हज पर जाना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके लिए हज यात्री को मांगी गई जानकारी सही-सही भरनी होगी।
2. हज पर जाने से पहले तीर्थयात्री यात्रा से संबंधित प्रशिक्षण लेते हैं।
3. पासपोर्ट 15 जनवरी 2026 तक वैध होना चाहिए।
4. दो साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी हज पर जाने के लिए एक वयस्क के बराबर ही रकम चुकानी होगी।
5. 65 साल से अधिक उम्र के लोग अकेले हज पर नहीं जा सकेंगे. उसे अपने साथ एक सहायक ले जाना होगा.
6. चार्टर उड़ानों से तीर्थयात्रियों की वापसी 10-11 जून तक संभव हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: अमित शाह को मिली चुनौती, जीत नहीं पाएंगे कितना भी लगा ले ज़ोर, क्या कट जाएगा पत्ता?
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…