बेंगलुरु। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने राहुल गांधी के मुस्लिमों पर दिए बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि आज देश में एससी, एसटी, पिछड़े और अल्पसंख्यक सभी दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह महसूस कर रहे हैं. प्रियांक ने पत्रकारों से […]
बेंगलुरु। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने राहुल गांधी के मुस्लिमों पर दिए बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि आज देश में एससी, एसटी, पिछड़े और अल्पसंख्यक सभी दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह महसूस कर रहे हैं. प्रियांक ने पत्रकारों से बातचीत में सवाल पूछने के लहजे में कहा कि क्या आपको नहीं लगता कि अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं? बता दें कि इससे पहले अमेरिका दौरे पर गए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि आज भारत में मुस्लिमों की हालत दलितों जैसी हो गई है.
#WATCH | Don't you feel that minorities, Dalits and tribals are feeling insecure? SCs, STs, backwards, and minorities all are feeling like second-grade citizens in the country: Karnataka Minister Priyank Kharge https://t.co/fd6IRGeYks pic.twitter.com/nI32c3dk7K
— ANI (@ANI) May 31, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से बातचीत की. इस दौरान एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि जिस तरह भारत में मुस्लिमों पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि ईसाई, सिख, दलित और आदिवासियों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में दलितों के साथ जो हुआ वही आज मुस्लिमों के साथ हो रहा है.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं. भगवान से भी ज्यादा जानते हैं. वो भगवान के साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं. मुझे लगता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं. मोदी जी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रहांड कैसे काम करता है.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव को लोगों के साथ शेयर करते हुए कहा कि मैंने जब ये यात्रा शुरू की थी तो 5-6 दिन बाद महसूस हुआ कि ये यात्रा आसान नहीं होगी. हजारों किलोमीटर की यात्रा को पैदल तय करना बेहद मुश्किल दिख रहा था, लेकिन मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. उन्होंने बताया कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक रोजाना 25 किलोमीटर की यात्रा तय कर रहे थे. तीन हफ्ते बाद मुझे लगा कि मैं अब थक नहीं रहा हूं.मैंने लोगों से भी पूछना शुरू किया कि क्या वो थकान महसूस कर रहे हैं? लेकिन किसी ने इसका जवाब हां में नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उस यात्रा में केवल कांग्रेस नहीं चल रही थी बल्कि पूरा भारत कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा था.
10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत