Waqf Board: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आंबेडकर जयंती के मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मुस्लिम युवाओं को साइकिल का पंक्चर बनाकर जीवन नहीं बिताना पड़ता. इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. जिस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीखा पलटवार किया.
हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा ‘बाबा साहेब का विजन हमें विकसित भारत की दिशा दिखा रहा है.’ इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. ‘अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को संविधान से ऊपर रखकर कट्टरपंथियों को खुश किया. जिससे गरीब मुस्लिमों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों का कल्याण नहीं हो सका.
पीएम के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा ‘आज आंबेडकर जयंती है. पीएम को याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे अध्यक्ष भी दलित हैं. वे ट्रोल वाली भाषा बोल रहे हैं. पंक्चर तो बहुत लोग बना रहे हैं. पीएम खुद पकौड़े तलने की बात कहते हैं, लेकिन रोजगार दे नहीं पा रहे.’ उन्होंने बीजेपी नेताओं शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी का जिक्र करते हुए पूछा. ‘क्या वे भी पंक्चर बना रहे हैं?’ प्रतापगढ़ी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और मुजफ्फरनगर में एक युवती की पिटाई का मामला सामने लाकर प्रशासन की नाकामी गिनाई.
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी पीएम की टिप्पणी को अनुचित बताया. उन्होंने कहा ‘अगर पिछले 10 सालों में पीएम ने शिक्षा पर काम किया होता तो न कोई पकौड़े तलने को मजबूर होता. न पंक्चर बनाने को. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं.’
पीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर वक्फ की जमीनों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. ‘वक्फ की जमीन का उपयोग गरीब मुस्लिमों के कल्याण के लिए होना चाहिए था. लेकिन भूमाफियाओं ने इसका गलत फायदा उठाया. हमें कांग्रेस के वो दिन नहीं भूलने चाहिए.’ पीएम ने यह भी दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो देश आज भी बिजली कटौती और ब्लैकआउट जैसी समस्याओं से जूझ रहा होता. ‘न कारखाने चलते, न रेल चलती, न खेतों में पानी पहुंचता.’
पीएम ने बीजेपी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा ‘हमारी राजनीति सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि जनता और देश की सेवा के लिए है. हम जो वादा करते हैं. उसे डंके की चोट पर पूरा करते हैं.’
यह भी पढे़ं- गंजी खोपड़ी पर नए बाल उगाने के लिए ये 4 घरेलू बूटियां रामबाण, हेयर ग्रोथ में लाएंगी तेजी!