• होम
  • देश-प्रदेश
  • वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली पर उतारी आरती, दिखा भाईचारा

वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली पर उतारी आरती, दिखा भाईचारा

लखनऊ: दीपावली के मौके पर वाराणसी के लमही क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं के जरिए भगवान श्री राम की भव्य आरती उतारी गई.

Aarti performed on Diwali
inkhbar News
  • October 31, 2024 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: दीपावली के मौके पर वाराणसी के लमही क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं के जरिए भगवान श्री राम की भव्य आरती उतारी गई. इस संबंध में धर्माचार्य ने कहा कि साल 2006 में संकट मोचन मंदिर बम कांड के बाद से ही यह परंपरा शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि दीपावली पर मुस्लिम महिलाओं के जरिए भगवान श्री राम की आरती उतारी जाती है. इसका मुख उद्देश्य देश में लोगों तक भाईचारा का संदेश पहुंचाना है.

श्रीराम सबके हैं आदर्श

इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि हम सबके लिए भगवान श्री राम आदर्श हैं. उनका पूरा जीवन मर्यादा से भरा रहा है. इसलिए बुरे कामों को छोड़कर भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलना चाहिए.

मुस्लिम महिलाओं ने की आरती

देश में दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच काशी में मुस्लिम महिलाओं ने विधि विधान के साथ भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण की आरती उतारी है. उनके हाथ में दीपक वाली थाली थी. इस दौरान महिलाओं ने भजन भी गाए. आरती के दौरान सैकड़ो महिलाएं मौजूद थीं. लोगों ने कहा कि संपूर्ण विश्व के लिए भगवान राम आदर्श हैं. उन्होंने जीवन में एकता, भाईचारे और मर्यादा का मार्ग दिखाया है और उन्हीं के दिखाए गए मार्ग पर आज चलने की जरूरत है.

महिलाओं ने क्या कहा?

महिलाओं ने कहा कि इस समय कई ऐसे देश हैं जो एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि अगर हम भगवान राम के बताए मार्ग पर चलेंगे तो हमें जीवन में सफलता प्राप्त होगी और जीवन का उद्देश्य भी सिद्ध होगा.

दिवाली से पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्टोरेज रूम में ब्लास्ट, 3 की मौत, दो घायल