अलीगढ़ : इस समय पूरे भारत में गणेश जन्मोत्सव की धूम है. जहां एक ओर गणेश चतुर्थी को लेकर लोग जश्न मना रहे हैं तो वहीं यूपी के अलीगढ़ में गणपति पूजा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जहां एक मुस्लिम महिला द्वारा हिंदू देवता गणेश की पूजा करने पर कट्टरपंथियों ने महिला को निशाना बनाया है. महिला और उसके परिवार को उनके खिलाफ फतवा जारी करने की धमकी मिली है.
क्या है मामला?
ख़बरों की मानें तो अलीगढ़ की रूबी आसिफ खान और उनके परिवार के खिलाफ फतवा जारी करने को लेकर धमकी दी गई है. दरअसल रूबी ने अपने घर में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी. इसी मूर्ति को लेकर अब रूबी और उनका परिवार कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गया है. फतवा मोबाइल सर्विस देवबंद के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी की से एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मुफ्ती अरशद फारुकी भगवान गणेश को हिंदुओं का बड़ा देवता बता रहे हैं. वह कहते हैं कि हिंदुओं के यहां गणेश एक बड़े देवता हैं जो अक्ल और इल्म का खजाना माने गए हैं. इस्लाम की बात है तो इस्लाम सिर्फ अल्लाह की पूजा, अल्लाह की परस्ती सिखाता है. उन्होंने आगे कहा कि जो इसका पाबंद है वह मुस्लिम है. ये ही दो टूक फैसला और दो टूक बात है.
वीडियो में ये भी कहा कि अगर कोई इसकी खिलाफत करता है तो वह मजहब की खिलाफी कर रहा है. वही हुकुम जारी होगा जो हुकुम इस्लाम और मजहब की खिलाफत पर होता है और दो बातें साफ़ है. धमकी मिलने पर पीड़िता रूबी आसिफ खान कहती है कि मैं हमेशा से हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करती आई हूं. घर में सात दिन के लिए मैं हर साल गणेशजी को स्थापित करती हूं. फतवा की धमकी पर वह पलटवार करते हुए कहती हैं कि जो भेदभाव करना चाहते हैं, वे खुद मुसलमान नहीं हो सकते है. रूबी ने आगे कहा कि जो इस तरह की बात कर रहे हैं, वे जिहादी हैं. वह खुद फतवा जारी करते हैं और यह नहीं जानते हैं कि सही क्या है और गलत क्या है.
उन्होंने आगे बताया कि वह हर साल हिंदू त्योहार मनाती हैं वह कहती हैं कि ये लोग पहले भी मेरे खिलाफ फतवा जारी कर चुके हैं. इन लोगों ने इस्लाम से खारिज करने के पोस्टर भी लगवाए थे लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी. सभी में एकता रहे. हिंदुओं-मुसलमान में कोई भेदभाव न रहे. जानकारी के अनुसार रूबी आसिफ खान बीजेपी की सदस्य हैं. वह पहले भी घर में भगवान श्रीराम और अन्य देवी देवताओं की मूर्ति रख चुकी हैं और उनकी पूजा करती हैं जिसके बाद उनके खिलाफ कई फतवे भी जारी हो चुके हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…