रांची. झारखंड की योग सिखाने वाली लड़की के खिलाफ समुदाय के कुछ लोगों ने फतवा जारी किया और युवति को जान से मारने की धमकी भी दी. समुदाय के कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद योग टीचर राफिया नाज की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा मुहैया करवाई है. बता दें योग गुरु रामदेव के साथ राफिया की तस्वीर वायरल होने के बाद राफिया सुर्खियों में आई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड की रहने वाली राफिया को मुस्लिम होने के बावजूद योग सिखाने के लिए कुछ समुदाय के लोगों से उन्हें धमकियां मिल रही है. हालांकि राफिया ने मीडिया को बताया कि मुझे हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जबकि मैं डरने वाली नहीं हूं. मुझें कुछ समुदाय के लोगों ने हिंदू नाम रखने की राय भी दी. एएनआई के अनुसार राफिया ने बताया कि मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं लेकिन मैं राज्य सरकार की बहुत अभारी हूं जिन्होंने मुझे सुरक्षा मुहैया करवा दी है. लेकिन मैं इन सब से डर के भागने वालों में से नहीं हूं मैं इन धमकियों के बावजूद अपना काम जारी रखूंगी.
गौरतलब है कि राबिया एम.कॉम की छात्रा हैं. वो झारखंड के डोरंडा गांव से हैं. लेकिन राफिया चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने एक कार्यक्रम के मंच से रामदेव और खुद की फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर के बहुत से लोग राफिया को जानने लग गए. राफिया एक योग टीचर है जो अपनी पढ़ाई के साथ साथ योगा के गुर भी अन्य लोगों को सिखाती हैं. लेकिन कुछ लोगों से धमकियां मिलने के बाद से राफिया के परिवार वाले डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-योगी सरकार के आदेश के बावजूद कुछ मदरसों ने राष्ट्रगान से परहेज क्यों किया ?
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…