नई दिल्ली. भारत में साल 2060 तक दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमान होंगे. यह दावा प्यू रिसर्च ने किया है. अगले 40 वर्षों में इंडोनेशिया चौथे पायदान पर खिसक जाएगा और भारत में सबसे ज्यादा मुसलमान आबादी होगी. फिलहाल भारत इस सूची में दूसरे पायदान पर है. 2060 में भारत में मुसलमानों की आबादी 33.3 करोड़ पहुंच जाएगी, जो फिलहाल 19.4 करोड़ है.
पाकिस्तान में आबादी 283,650,000 करोड़, नाइजीरिया में 283,160,000 करोड़ मुस्लिम आबादी अगले 40 वर्षों में होगी. इंडोनेशिया में आबादी 2,53,450,000 तक पहुंच जाएगी, जो अभी 219,960,000 है. पांचवे पायदान पर बांग्लादेश होगा, जहां मुस्लिम आबादी 181,800,000 होगी. फिलहाल दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी बांग्लादेश में है, जहां 144,020,000 मुस्लिम हैं.
इसके अलावा प्यू रिसर्च ने अनुमान लगाया कि दुनिया में 2060 तक ईसाइयों की आबादी 2.3 बिलियन तक बढ़ जाएगी. जबकि मुस्लिमों की आबादी में 1.8 बिलियन से 3 बिलियन तक का इजाफा होगा. ईसाइयों की तुलना में औसतन मुस्लिम ज्यादा युवा हैं और उनके बच्चे ज्यादा होंगे. आंकड़ों में यह भी बताया गया कि अमेरिका में ईसाइयों की आबादी 2060 तक 262 मिलियन हो जाएगी.
प्यू के मुताबिक आंकड़ों से पता चलता है कि मुस्लिम आबादी की तुलना में ईसाई आबादी अधिक व्यापक रूप से बिखरी हुई है. 65 प्रतिशत मुसलमान 10 ऐसे देशों में रह रहे हैं, जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है. वहीं सिर्फ 45 प्रतिशत ईसाई ही ऐसे टॉप 10 देशों में रह रहे हैं, जहां ईसाइयों की सबसे ज्यादा आबादी है.
एसआई ने कोर्ट में दायर हलफनामें में शाही मस्जिद कमेटी पर बड़ा आरोप लगाया है।…
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से अनोखा मामला सामने आया है. दंपति ने शादी के…
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जीडीपी के आंकड़े बताते हैं कि देश का…
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने…
सोशल मीडिया ने आम जनजीवन को बहुत हद तक प्रभावित किया है। खासकर छोटे-छोटे बच्चें…
एक्ट्रेस रीम शेख ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कर तहलका मचा दिया…