Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Muslim Population in India: भारत में साल 2060 तक होंगे सबसे ज्यादा मुसलमान, अगले 40 साल में इतनी बढ़ेगी मुस्लिम आबादी

Muslim Population in India: भारत में साल 2060 तक होंगे सबसे ज्यादा मुसलमान, अगले 40 साल में इतनी बढ़ेगी मुस्लिम आबादी

Muslim Population in India: साल 2060 तक भारत में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी होगी. यह दावा प्यू रिसर्च ने किया है. अगले 40 वर्ष में भारत में मुसलमानों की आबादी 33.3 करोड़ पहुंच जाएगी, जो फिलहाल 19.4 करोड़ है.

Advertisement
muslim population
  • April 3, 2019 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत में साल 2060 तक दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमान होंगे. यह दावा प्यू रिसर्च ने किया है. अगले 40 वर्षों में इंडोनेशिया चौथे पायदान पर खिसक जाएगा और भारत में सबसे ज्यादा मुसलमान आबादी होगी. फिलहाल भारत इस सूची में दूसरे पायदान पर है. 2060 में भारत में मुसलमानों की आबादी 33.3 करोड़ पहुंच जाएगी, जो फिलहाल 19.4 करोड़ है.

पाकिस्तान में आबादी 283,650,000 करोड़, नाइजीरिया में 283,160,000 करोड़ मुस्लिम आबादी अगले 40 वर्षों में होगी. इंडोनेशिया में आबादी 2,53,450,000 तक पहुंच जाएगी, जो अभी 219,960,000 है. पांचवे पायदान पर बांग्लादेश होगा, जहां मुस्लिम आबादी 181,800,000 होगी. फिलहाल दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी बांग्लादेश में है, जहां 144,020,000 मुस्लिम हैं.

इसके अलावा प्यू रिसर्च ने अनुमान लगाया कि दुनिया में 2060 तक ईसाइयों की आबादी 2.3 बिलियन तक बढ़ जाएगी. जबकि मुस्लिमों की आबादी में 1.8 बिलियन से 3 बिलियन तक का इजाफा होगा. ईसाइयों की तुलना में औसतन मुस्लिम ज्यादा युवा हैं और उनके बच्चे ज्यादा होंगे. आंकड़ों में यह भी बताया गया कि अमेरिका में ईसाइयों की आबादी 2060 तक 262 मिलियन हो जाएगी. 

प्यू के मुताबिक आंकड़ों से पता चलता है कि मुस्लिम आबादी की तुलना में ईसाई आबादी अधिक व्यापक रूप से बिखरी हुई है. 65 प्रतिशत मुसलमान 10 ऐसे देशों में रह रहे हैं, जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है. वहीं सिर्फ 45 प्रतिशत ईसाई ही ऐसे टॉप 10 देशों में रह रहे हैं, जहां ईसाइयों की सबसे ज्यादा आबादी है.

Gurugram Muslim Family Mob Attack: गुरुग्राम में खूनी होली, दबंगों ने मुस्लिम परिवार को बेरहमी से पीटा, वीडियो में कैद हुई चीख पुकार

BJP Leader on Priyanka Gandhi: भाषायी मर्यादा की धज्जियां उड़ाते हुए बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी को कहा स्कर्ट वाली बाई

Tags

Advertisement