मुरादाबाद/लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद में एक बीजेपी समर्थक मुस्लिम शख्स की मौत होने पर इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से मना कर दिया. मृतक शख्स के बेटे ने आरोप लगाया है कि इमाम ने उनसे कहा- तुम्हारे अब्बू और तुम्हारा पूरा परिवार भाजपा को वोट देता है, इसीलिए हम उनके जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे. इसके बाद मृतक के घरवालों ने मुरादाबाद के डीएम से इसकी शिकायत की. फिर शनिवार-3 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में आरोपी इमाम सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. बता दें कि यह मामला मुरादाबाद के कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ले का है.
कुंदरकी की रहने वाली हुमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिता अलीदाद खान और उनका पूरा परिवार शुरू से ही पीएम मोदी और भाजपा को समर्थन करते आ रहा है. मेरा पिता की 23 जुलाई को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद मेरा भाई जनाजे की नमाज पढ़वाने के लिए नवाज खान मस्जिद के इमाम के पास गया, लेकिन इमाम मोहम्मद राशिद ने पिता के जनाजे की नमाज पढ़ाने से इनकार कर दिया.
हुमा ने आगे बताया कि नवाज खान मस्जिद के इमाम मोहम्मद राशिद ने मेरे भाई से कहा कि तुम्हारे अब्बू भाजपा को वोट देते थे. भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की पार्टी है. इसलिए हम या हमारे साथ रहने वाला कोई भी इमाम या मौलवी तुम्हारे यहां नमाज पढ़ने नहीं जाएगा. इसके बाद मृतक के परिवार ने 31 जुलाई को डीएम से इसकी शिकायत की. उन्होंने मोहल्ले के समाजवादी पार्टी के नेता असलम, शमीम खान, सराफत और मतीन के खिलाफ एक्शन की मांग की. फिर शनिवार को पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
यूपी पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, तमंचा और कारतूस हुए बरामद
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…