पटना. देहरादून के आरिफ के बाद बिहार के गोपालगंज के जावेद ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. जावेद आलम ने एक आठ साल के हिन्दू बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए अपना रमजान तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जावेद थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे को खून देने पहुंचे थे. उस समय जावेद ने रोजा रखा हुआ था. जिसके कारण डॉक्टरों ने खून लेने से इंकार कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि भूखा रहने के कारण आपका खून नहीं लिया जा सकता है. डॉक्टरों की बात सुनकर जावेद ने फलाहार करके रोजा तोड़ दिया और बच्चे को खून देकर उसकी जान बचाई.
गोपालगंज के रहने वाले भूपेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि उनके आठ साल के बेटे पुनीत को थैलेसीमिया के कारण गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भूपेंद्र के अनुसार उनके बेटे के खून में हीमोग्लोबिन बहुत कम हो गया था. उनके बेटे का खून ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का था जोकि अस्पताल के ब्लड बैंक में मौजूद नहीं था. इसी बीच अस्पताल के एक कर्मचारी ने भूपेंद्र को ब्लड डोनेट करने वाली संस्था से संपर्क करने को बोला. भूपेंद्र ने जब संपर्क किया तो जावेद से उनका संपर्क हुआ.
बातचीत में पता चला कि जावेद का ब्लड ग्रुप भी ए पॉजिटिव है. जिसके बाद जावेद अस्पताल पहुच गये. डॉक्टरों की पूछताछ में जावेद ने बताया कि उनका रोजा है तो डॉक्टरों ने उनका ब्लड लेने से मना कर दिया. जिसके बाद जावेद ने अपना रोजा तोड़ दिया और बच्चे को ब्लड डोनेट किया. इससे पहले देहरादून के आरिफ ने एक हिन्दू युवक अजय की कुछ इसी प्रकार से जान बचाई थी. उस समय अजय भी जिंदगी और मौत से झूल रहा था.
Ramadan Mubarak 2018: भारत समेत दुनियाभर में दिखा चांद, गुरुवार से एक महीने का पवित्र रमजान का महीना शुरू
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…