Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के खिलाफ बोलने के लिए रोहित वेमुला की मां को दिया गया था 20 लाख का ऑफर?

पीएम मोदी के खिलाफ बोलने के लिए रोहित वेमुला की मां को दिया गया था 20 लाख का ऑफर?

एडवोकेट प्रशांत पटेल ने दावा किया है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दलित छात्र रोहित वेमुला के सुसाइड के बाद उसकी मां राधिका वेमुला को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने के लिए 20 लाख रुपए ऑफर किए गए थे. लेकिन उन्हें बीते 2 सालों में कुछ भी नहीं दिया गया. कुछ समय एक 2 लाख रुपए का चेक दिया गया तो वह चेक भी बाउंस हो गया.

Advertisement
Muslim League promised Rohit Vemula mother Radhika Vemula to give 20 Lakh rupees
  • June 18, 2018 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हैदराबाद यूनिवर्सिटी के होस्टल में सुसाइड करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला को लेकर राजनीति खूब गरमाई थी. जिसके बाद अब एडवोकेट प्रशांत पटेल ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने दावा किया है कि रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने रोहित की मां राधिका वेमुला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने के लिए 20 लाख रुपए ऑफर किए थे.

एडवोकेट प्रशांत पटेल ने दावा करते हुए कहा कि रोहित वेमुला की मां को मुस्लिम लीग ने 20 लाख का वादा तो किया लेकिन दो साल बीत जाने पर भी रोहित की मां के पास तक पैसे नहीं पहुंचे. प्रशांत पटेल ने बताया कि मुस्लिम लीग अपनी जनसभओं और रैलियों में राधिका वेमुला को अतिथि के तौर पर बुलाती थी. वहां उनसे मोदी सरकार के खिलाफ बुलवाया जाता था.

फोटो प्रोफाइल: अरविंद केजरीवाल के 20 विधायकों को चुनाव आयोग से अयोग्य करवाने वाले 30 साल के वकील प्रशांत पटेल उमराव

 

एडवोकेट प्रशांत पटेल ने का दावा है कि राधिका वेमुला को एक बार 2 लाख रुपए का चेक भी दिया गया. हालांकि वह चेक बाउंस हो गया. प्रशांत पटेल ने इसे एक सोची समझी साजिश बताया है. गौरतलब है कि राधिका वेमुला टीएनएन न्यूज के माध्यम से खुद इस बात का खुलासा कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि रोहित की मौत के कुछ समय बाद मुस्लिम लीग के कुछ लोगों ने उनसे संपर्क साधा था.

https://twitter.com/ippatel/status/1008597836215169025

राधिका वेमुला ने टीएनएन न्यूज से बताया कि उनकी घर की आर्थिक स्थिति देखते हुए उन्होंने रोहित 20 लाख रूपए और एक घर देने का वादा किया था. जिसके बाद उन्हें केरल की एक जनसभा में ले जाया गया. इस जनसभा के बाद राधिका वेमुला को कई रैलियों में बुलाया गया. उन्हें पैसे देने का वादा तो दिया जाता लेकिन मिला कुछ भी नहीं.

लाभ के पद में अरविंद केजरीवाल को 20 एमएलए का घाटा: आम आदमी पार्टी के विधायकों के तर्कों को वकील प्रशांत पटेल ने ऐसे काटा

20 AAP विधायकों को अयोग्य घोषित करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले वकील प्रशांत पटेल ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा

Tags

Advertisement