सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और प्रियंका चुनकर गए हैं। वे किसके समर्थन से लोकसभा पहुंचे हैं? वे एक मजबूत सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन के समर्थन से दिल्ली पहुंचे हैं।
वायनाड/नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस पार्टी की सहयोगी CPI(M) के नेता ए विजयराघवन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल और प्रियंका की वायनाड में जीत के पीछे मुस्लिम सांप्रदायिक शक्तियों का बड़ा हाथ रहा है। विजयराघवन ने कहा कि अगर मुस्लिम सांप्रदायिक ताकतें एकजुट नहीं होतीं तो फिर राहुल गांधी वायनाड नहीं जीत पाते।
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और प्रियंका चुनकर गए हैं। वे किसके समर्थन से लोकसभा पहुंचे हैं? वे एक मजबूत सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन के समर्थन से दिल्ली पहुंचे हैं। अगर उन्हें मुस्लिम सांप्रदायिक शक्तियों का समर्थन नहीं मिलता तो फिर उनका दिल्ली पहुंचना संभव नहीं था। आज वो विपक्ष के नेता बने बैठे हैं।
विजयराघवन ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त जब प्रियंका गांधी रैलियां और रोड शो कर रही थीं, उस वक्त उनके आगे और पीछे कौन लोग थे? वे मुस्लिम समुदाय में शामिल सबसे चरमपंथी लोग थे, जिन्होंने कांग्रेस नेतृत्व का साथ दिया था। बता दें कि विजयराघवन ने बीते दिनों यानी 21 दिसंबर को वायनाड के बाथरी में पार्टी के सम्मेलन को संबोधित किया था। उस दौरान ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा था।
बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने जीत हासिल की है। राहुल साल 2019 से 2024 तक यहां से सांसद रहे। इसके बाद 2024 का चुनाव वायनाड और रायबरेली से जीतने के बाद उन्होंने यूपी वाली लोकसभा सीट को अपने पास रखा। इसके बाद खाली हुई वायनाड सीट पर लोकसभा का उपचुनाव हुआ, इसमें राहुल की बहन प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया। प्रियंका ने उप-चुनाव में 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की।
खड़गे के आरोप पर शाह का करारा जवाब, संविधान और अंबेडकर विरोधी कांग्रेस पार्टी