Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Alwar Muslims Forced Chant Jai Shri Ram: राजस्थान के अलवर में जय श्रीराम नहीं बोलने पर मुस्लिम दंपति से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

Alwar Muslims Forced Chant Jai Shri Ram: राजस्थान के अलवर में जय श्रीराम नहीं बोलने पर मुस्लिम दंपति से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

Alwar Muslims forced Chant Jai Shri Ram, Rajasthan me Jai Shri Ram ka Naara Lagwane ki Zabardasti: राजस्थान के अलवर में जय श्रीराम नहीं बोलने पर मुस्लिम दंपति के साथ जबरदस्ती और मारपीट की गई. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मुस्लिम दंपति हरियाणा के रहने वाले हैं. शनिवार देर रात उनके साथ आरोपियों ने बस स्टैंड पर जय श्रीराम का नारा लगाने की जबरदस्ती की. उसके बाद पिटाई की और महिला के साथ अभद्रता की. अलवर मॉब लिंचिंग का गढ़ माना जाता है.

Advertisement
Alwar Muslims forced Chant Jai Shri Ram
  • October 6, 2019 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

अलवर. मॉब लिंचिंग का गढ़ माने जाने वाले राजस्थान के अलवर शहर में एक मुस्लिम दंपति से जबरन जय श्रीराम बुलवाने का मामला सामना आया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने देर रात एक शादीशुदा जोड़े से जय श्रीराम के नारे लगाने की जबरदस्ती की थी. जब उन्होंने जय श्रीराम नहीं कहा तो दोनों ने मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों की पिटाई कर दी और अलवर के कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

यह मामला शनिवार देर रात का है. ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक हरियाणा के नूह मेवात के रहने वाले मुस्लिम पति-पत्नी अलवर के बस स्टैंड पर जयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान दो युवक आए और पति-पत्नी से जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाने लगे. जब दंपति ने बहस की तो दोनों आरोपियों ने उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट शुरू कर दी. हालांकि तभी आसपास के लोगों ने आरोपियों को पकड़ा और उनकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी चौथमल के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ सामाजिक वैमनस्य बिगाड़ने का केस दर्ज किया है. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में रखा गया है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये दोनों आरोपी अलवर के ही रहने वाले हैं.

मॉब लिंचिंग का गढ़ है अलवर-
अलवर को मॉब लिंचिंग की कैपिटल माना जाता है. हरियाणा की सीमा से सटे अलवर जिले में पिछले तीन-चार सालों में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं हुई हैं. इसे गोतस्करी का गढ़ भी माना जाता है. 2017 में भीड़ ने पहलू खां नाम के एक शख्स की गोतस्करी के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिससे अलवर पूरे देश में हाइलाइट हो गया था. इसके बाद पिछले साल अकबर उर्फ रकबर मॉब लिंचिंग का मामला भी देशभर की सुर्खियों में छाया रहा.

Also Read ये भी पढ़ें-

झारखंड में जय श्री राम बोलने पर 17 बच्चों को किया सस्पेंड

मंत्री ने विधानसभा के बाहर मुस्लिम विधायक से जय श्रीराम का नारा लगाने की जबरदस्ती की , देखें वीडियो

 राजस्थान में मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग बनेंगे संगीन और गैर-जमानती अपराध, अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में पेश किए बिल

Tags

Advertisement