नई दिल्ली। दो हफ्ते पहले जब बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी शो में पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तो इसका असर खाड़ी और अरब देशों में सीमा पर देखने को मिला था। ओमान के प्रमुख मुफ्ती अहमद अल खलीली ने मुस्लिम देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के मुसलमानों से जवाबी कार्रवाई के लिए खड़े होने की अपील की।
खाड़ी देशों में इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की अपील की गई थी। इस बीच, सरकार हरकत में तब आई जब मिस्र ने तुर्की के बाद भारतीय गेहूं को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। चौतरफा अपने आपको घिरता देख भारत ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस कार्रवाई के बाद सऊदी विदेश मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि हम भारत की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वाली टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं। इससे पता चलता है कि इस्लाम के प्रतीकों को लेकर उनके मन में किस तरह का पूर्वाग्रह है।
इसके अलावा सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की ओर से लिखा गया कि हम भारत की उस कार्रवाई का भी स्वागत करते हैं, जिसके तहत प्रवक्ता को उनके पद से हटा दिया गया है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपने संकल्प को दोहराते हैं कि सभी धर्मों और आस्थाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।
टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया और कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की। इसके बाद ट्विटर पर नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगा।
बता दें कि नुपूर की विवादित टिप्पणी के चलते बीजेपी की भी काफी किरकरी हुई. हालांकि नूपुर ने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उस बयान के बाद से ही उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वहीं अब बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…