मेरठ/नई दिल्ली। यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की बीती रात तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान डॉक्टर ने जब जांच की तो उसके अंदर प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण दिखाई दिए। अब लेडी डॉक्टर जेल पहुंचकर मुस्कान का गायनिक टेस्ट करेगी। फिर उसकी दोबारा प्रेग्नेंसी जांची जाएगी। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि मुस्कान प्रेग्नेंट है या फिर नहीं।

मेरठ जिला में है बंद मुस्कान

बता दें कि मुस्कान और साहिल इस वक्त मेरठ जिला जेल में बंद है। दोनों को 19 मार्च को जेल लाया गया था। मालूम हो कि मुस्कान ने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की निर्ममता से हत्या कर दी थी। जेल आने के बाद जब मुस्कान का प्राइमरी मेडिकल टेस्ट हुआ था, उस वक्त वो पूरी तरह स्वस्थ थी। लेकिन अब उसके अंदर प्रेग्नेंसी के सिस्टम्स देखे गए हैं।

10 अप्रैल से पहले होगा चेक

गौरतलब है कि हर महीने की 15 तारीख को महिला जिला अस्पताल से लेडी डॉक्टर जेल में रूटीन चेकअप के लिए आती हैं। वहीं, विशेष परिस्थितियों में जेल प्रशासन डॉक्टर को बुलवाता है। मुस्कान के अंदर प्रेगनेंसी के लक्षण दिखने के बाद अब जेल प्रशासन ने जिला महिला अस्पताल को लेटर भेजकर जेल में लेडी डॉक्टर को भेजने की मांग की है। अब लेडी डॉक्टर 10 अप्रैल से पहले जेल आकर मुस्कान का प्रेगनेंसी चेकअप करेगी।

यह भी पढ़ें-

बीजेपी 30 हजार मस्जिद खोदेगी… संजय राउत का नए वक्फ कानून को लेकर बड़ा दावा!