नई दिल्ली: एक्स के मालिक एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है. एलन मस्क ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल से केस हार गए हैं. दरअसल यह मामला साल 2022 में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद आया था. ब्लूमबर्ग के मुताबिक यहा फैसला अमेरिका की अदालत ने शुक्रवार को सुनाया है, जिसमें ट्विटर के पूर्व CEO समेत कई अन्य पूर्व अधिकारी शामिल हैं. अदालत ने कहा कि पराग अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी ये दावा कर सकते हैं कि एलन मस्क ने डील क्लोज करने के ठीक पहले उन्हें बर्खास्त कर दिया ताकि सीवरेंस पे उन्हें ना देना पड़े.
पूर्व कर्मचारियों का कहना है कि एलन मस्क ने उन्हें डील क्लोज होने से ठीक पहले बर्खास्त कर दिया और ऐसे में वें अपना इस्तीफा भी नहीं दे पाएं, जिससे उन्हें सीवरेंस पे भी नहीं मिल पाए. ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल ने मार्च में एलन मस्क के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए वाल्टर इसाकसन की एलन मस्क की जीवनी का हवाला दिया था, जिसमें एलन मस्क ने लेखक से कहा कि अधिग्रहण को लेकर वें जल्दबाजी में थे क्योंकि आज रात डील पूरी करने के साथ 200 मिलियन डॉलर का अंतर था.
आपको बता दें कि एलन मस्क को ट्विटर के कई पूर्व अधिकारियों से ऐसे कई मामलों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था. कर्मचारियों के वकील ने ब्लूमबर्ग को कहा कि सितंबर महीने में एक पूर्व कर्मचारी को सीवरेंस पे दिया गया, जो इस मामले में मिसाल कायम कर सकता है. जुलाई में ही मस्क ने एक मुकदमा हारा, जिसमें आरोप लगाया गया था कि फेडरल एम्प्लॉयी रिटायरमेंट इनकम सिक्योरिटी एक्ट के प्रावधानों के तहत छंटनी किए गए करीब 6 हजार कर्मचारियों को कम से कम 500 मिलियन डॉलर का सीवरेंस पे भुगतान किया जाना था.
ये भी पढ़े: शाहरुख खान का पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक कनेक्शन, जानें उनके परिवार का असली सच!
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी…
घरों में खुशहाली और तरक्की के लिए वास्तु और फेंगशुई पर काफी ध्यान देते हैं।…
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…