मूसेवाला हत्याकांड: हरियाणा के फतेहाबाद से तीसरा संदिग्ध गिरफ्तार, 8 शार्प शूटर्स की हो चुकी है पहचान

चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देवेंद्र उर्फ काला नाम के शख्स को हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. काला इस मामले में अरेस्ट होने वाला तीसरा संदिग्ध है। पहले से गिरफ्तार दो संदिग्धों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर काला को अरेस्ट किया गया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि काला ने 16 और 17 मई को मूसेवाला के दो संदिग्ध हत्यारों केशव और चरणजीत को अपने घर पनाह दी थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 8 शार्प शूटर्स की पहचान की जा चुकी है.

हत्या में मदद करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया

पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है. फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मदद करने वाले आरोपियों को देहरादून से पकड़ा गया है. उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है. वहीं, विपक्षी पार्टियां लगातार मान सरकार और पंजाब पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रही है. इसी बीच सिद्धू मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर बेटे की हत्या की जांच सीबीआई जांच की मांग भी की. बलकौर सिंह चिट्ठी पर मुख्यमंत्री मान का बयान भी सामने आया है, मान ने कहा है कि गायक की हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा.

इस तरह रची गई थी साज़िश

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, सभी को हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य है. इसमें से शाहरुख गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले हाशिम बाबा ने शाहरुख का कांटेक्ट लॉरेंस बिश्नोई से करवाया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने शाहरुख को मूसेवाला को मारने की प्लानिंग के बारे में बताया था और पूरा प्लान विधिवत समझाया था. बिश्नोई से बात करने के बाद शाहरुख पंजाब गया था एयर उसने रेकी भी की थी. रेकी करने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसने बताया की मूसेवाला के सिक्योरिटी गार्ड के पास एके-47 है तो एके-47 की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इससे पहले कि शाहरुख इस पूरे मामले को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

congress on sidhu moose wala murderlatest newspunjabi singer sidhu moose walapunjabi singer sidhu moose wala deathsidhu moose walasidhu moose wala deadsidhu moose wala deathsidhu moose wala death newssidhu moose wala killedsidhu moose wala latest newsSidhu Moose wala murdersidhu moose wala newssidhu moose wala passed awaysidhu moose wala ripsidhu moosewalasidhu moosewala murder
विज्ञापन