Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ भड़की हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस हिंसक प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के विस्थापित होने की खबर ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है.
मुर्शिदाबाद के सुति, शमशेरगंज, और जंगीपुर जैसे इलाकों में 8 अप्रैल 2025 से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन 11 और 12 अप्रैल को हिंसक हो गए. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 और रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया. पुलिस वाहनों को आग के हवाले किया और पथराव किया. ‘उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया. हिंसा में हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या कर दी गई. जबकि 17 वर्षीय इजाज अहमद शेख पुलिस गोलीबारी में मारे गए. अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस छापेमारी जारी रखे हुए है.
वकील शशांक शेखर झा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा ‘मुर्शिदाबाद में हिंसा ने सामाजिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट को एक निष्पक्ष SIT जांच का आदेश देना चाहिए.’ याचिका में यह भी मांग की गई है कि हिंसा प्रभावित लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल 2025 को वक्फ कानून से जुड़े कई मामलों की सुनवाई करेगा.
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि हिंसा के दौरान शमशेरगंज के जाफराबाद और धूलियन में 400 से अधिक हिंदू परिवारों को निशाना बनाया गया. ‘लगभग 200 हिंदू घरों को जलाया गया. दुकानों में लूटपाट हुई और तालाबों में जहर डाला गया.’ एक स्थानीय निवासी ने बताया ‘उपद्रवियों ने गैस सिलिंडर खोलकर और पेट्रोल डालकर आग लगाई. पुलिस चार घंटे तक नहीं पहुंची.’ हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह करार देते हुए जांच की बात कही है.
हिंसा को नियंत्रित करने के लिए मुर्शिदाबाद के जंगीपुर उपमंडल में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं. कोर्ट ने कहा ‘ऐसी स्थिति में हम आंखें बंद नहीं कर सकते.’ स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है.
यह भी पढे़ं- गंजी खोपड़ी पर नए बाल उगाने के लिए ये 4 घरेलू बूटियां रामबाण, हेयर ग्रोथ में लाएंगी तेजी!