नई दिल्ली: गुजरात के पोरबंदर में एक 35 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में जांच पड़ताल करते करते मृतक की पत्नी और उसके आशिक तक पहुंच गई है. जिसमें महिला का ये आनलाइन प्रेम इस कदर परवान चढ़ गया की न उसने 8 साल पूरानी शादी तक को नहीं देखा और पति की हत्या तक कर दी. अब आरोपी सलाखों के पीछे है. पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने राजू नामक व्यक्ति की हत्या की खबर दी थी. उनका कहना कि सुबह दूध वाले ने बताया कि राजू ने घर का दरवाजा नहीं खोला . फिर दीवार फांद कर पिता घर में जा घुसे तो बेटा खूनमखान मिला.
बुजूर्ग ने मृतक की पत्नी कृपाली और उसके प्रेमी वेकारिया पर हत्या की आशंका जताई. जिसके बाद जांच की गई और मृतक की पत्नी और उसके आशिक समेत कृपाली का भाई विशाल समानी भी शमिल था. वो भी पुलिस की गिरफ्तारी में है. जानकारी के अनुसार 15 साल पहले मृतक ने नीता नामक लड़की से शादी की थी. हालांकि शादी लम्बी नहीं चल सकी और दो साल बाद उन्होंने तलाक़ ले लिया. फिर आठ साल पहले, उसने दूसरी शादी कृपाली से की जो की प्रेम विवाह के रूप में हुआ.
करीब एक साल पहले सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर कृपाली की मुलाकात नितेश वेकारिया से हुई थी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. जिसके बाद कृपाली ने अपनी बसी-बसाई गृहस्थी छोड़ कर राजकोट में आंशिक वेकारिया के साथ रहने चली गई. फिर पति के अनुरोध पर कृपाली घर वापस लौट आई. जिसके बाद दोनों अपने रिश्ते को सामान्य बनाने की कोशिश में लग गए.
15 दिन पति के साथ रहने के बाद कृपाली ने फिर से घर छोड़ दिया और वेकारिया के वापस चली गई. फिर राजू ने उसे बुलाया और इसी से परेशान हो कर कृपाली और वेकारिया ने राजू को मौत के घाट पहुंचाने ठान ली. मौका पाते ही मंगलवार की रात को वेकारिया और कृपाली ने मिलकर नोकीली चीज़ की मदद से राजू की हत्या कर दी
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…