पब में मर्डर: 15 मई को थी बृजेश और पूजा की 7वीं सालगिरह, आखिरी बार पत्नी ने फ़ोन पर कही थी ये बात

नोएडा : नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल की लास्ट लेमन पार्क में सोमवार रात मैनेजर बृजेश रॉय की हत्या के बाद पत्नी पूजा ने पुलिस और पार्टी करने गए दोस्तों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि अगर पुलिस और दोस्त समय रहते मदद करते तो पति जिंदा होते है. […]

Advertisement
पब में मर्डर: 15 मई को थी बृजेश और पूजा की 7वीं सालगिरह, आखिरी बार पत्नी ने फ़ोन पर कही थी ये बात

Girish Chandra

  • April 27, 2022 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नोएडा : नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल की लास्ट लेमन पार्क में सोमवार रात मैनेजर बृजेश रॉय की हत्या के बाद पत्नी पूजा ने पुलिस और पार्टी करने गए दोस्तों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि अगर पुलिस और दोस्त समय रहते मदद करते तो पति जिंदा होते है. पूजा ने कहा कि आखिर कैसे इतने लोगों के साथ रहते उनके पति की हत्या हो गई?

सीएम को लगाई गुहार

पूजा ने अपने पति के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए यूपी के सीएम से कहा कि वे आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाएं। मैनेजर बृजेश रॉय की पत्नी पेशे से शिक्षिका है, और वो नॉएडा के सेक्टर 132 के डीपीएस स्कूल में कार्य करती है. पत्नी ने बताया कि पति बृजेश ऑफिस के दोस्त- सुमित, विक्रम ,अंजली आदि के साथ पार्टी करने गए थे, लेकिन सभी दोस्त ने घटना को छिपाया। पूजा ने बताया की जब रात 12:00 बजे तक वह नहीं आए तो उसने फोन मिलाया लेकिन नंबर बंद आया. इसके बाद उन्होंने बृजेश के दोस्त सुमित को फोन किया तो उसने भी फ़ोन नहीं उठाया। करीब 1 बजे सुमित ने कॉल बैक किया और उसने बृजेश की पत्नी को कहा कि वह 2 मिनट के बाद कॉल करेगा।

थोड़ी देर बाद सुमित ने बृजेश के तबियत खराब होने की बात कही, जिसपर पूजा आधी रात को प्रयाग अस्पताल पहुंची। यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात थी और कोई कुछ नहीं बता रहा था. जब उन्होंने पति को देखने की जिद की तो पुलिस ने मना कर दिया। बाद में जब पूजा ने अस्पताल को सर पर उठा लिया तो तब पुलिस ने उन्हें पति को देखने की इज़ाज़त दी.

15 मई को थी सातवी सालगिरह

पूजा ने बताया कि 15 मई को उनकी शादी की 7वीं सालगिरह थी। उनका एक 5 साल का बेटा सार्थक और 3 साल की बेटी भूमिका है। 13 मार्च को भूमिका का जन्मदिन भी मनाया था. 15 मई को सालगिरह के मौके पर दोनों (पत्नी-पत्नी) कहीं बाहर जाने की तैयारी भी कर रहे थे। इस पूरी घटना के बाद पूजा का रो-रो कर बूरा हाल है.

सोमवार को 3 बजे हुई थी आखिरी बार फ़ोन पर बात

बृजेश की पत्नी ने बताया कि उनकी बृजेश से दोपहर करीब 3 बजे फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि घर देर से आएंगे क्योंकि वे दोस्तों के साथ पार्टी के लिए बाहर जा रहे है. इस पर पूजा ने चार्जर देने की बात कही तो उन्होंने शाम को आकर चार्जर घर पर छोड़ने की बात कही। करीब 7:30 बजे बृजेश घर पर चार्जर देकर चले गए।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement