नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां तीन नाबालिगों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल, नाबालिगों ने 21 दिसंबर की रात 25 वर्षीय आदमी की हत्या (Murder in Delhi) कर उसके शव को जला दिया. बता दें कि पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स मोर्चरी भेज दिया गया है.

हत्या कर शव को जलाया

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में तीन नाबालिगों ने आजाद नाम के एक व्यक्ति की हत्या (Murder in Delhi) कर उसके शव को जला दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शनिवार देर रात अधजला शव निजामुद्दीन के खुसरो पार्क से बरामद किया. जानकारी हो कि तीनों नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

आरोपियों ने बताई वजह

कत्ल के आरोपियों ने इसके पीछे की वजह बताई है. उनका कहना है कि आजाद एक लड़के के साथ कई बार कुकर्म का प्रयास कर चुका था. लड़के के विरोध करने पर वह उसे धमकाता था. इसी कारण उन तीनों ने मिलकर पत्थर, डंडे और खुकरी से आजाद की हत्या कर दी. आरोपियों ने बताया कि बाद में उन्होंने शव को जला दिया. पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि मृत आजाद के खिलाफ चोरी और झपटमारी के पांच मामले दर्ज थे.

यह भी पढ़ें: Naxals killed in Dantewada: जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद