नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 जून) को मुंडका-बहादुरगढ़ रूट के नए मेट्रो रूट को हरी झंडी दिखा दी है, जिसके बाद हरियाणा का यह इलाका भी दिल्ली से जुड़ जाएगा. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए मेट्रो मार्ग का उद्धाटन किया. दरअसल इंद्रलोक-मुंडका ग्रीन लाइन का विस्तार करके इसे बहादुरगढ़ तक बढ़ाया गया है. उद्धाटन के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री हरदीप भी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए.
डीएमआरसी ने बताया कि मुंडका-बहादुरगढ़ रुट को आम लोगों के लिए रविवार शाम 4 बजे से खोला जा सकता है. दरअसल मुंडका-बहादुरगढ़ मेट्रो रुट, इंद्रलोक-मुंडका ग्रीन लाइन का विस्तार है. मुंड़का से बहादुरगढ़ तक पूरा रूट एलिवेटिड है. इस बीच में कुल सात स्टेशन हैं जिनमें से चार दिल्ली में हैं, इनमें मुंडका औद्योगिक क्षेत्र (एमआईई), घेवरा, टिकारी कलान और टिकरी सीमा शामिल हैं. ये मेट्रो गलियारा एनएच -10 (रोहतक रोड) के साथ साथ बनाया गया है.
मुंडका-बहादुरगढ़ रुट के शुरू हो जाने के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद बहादुरगढ़ हरियाणा का ऐसा तीसरा शहर होगा जो कि मेट्रो से जुड़ेगा. मुंडका से बहादुरगढ़ की दूरी 11.2 किलोमीटर है. ये लाइन वर्तमान में चल रही र्कीति नगर-इंद्रलोक-मुंडका (ग्रीन) लाइन का विस्तार है. इस नए रुट के शुरू होने से पूरी ग्रीन लाइन 26.33 किलोमीटर लंबी हो जाएगी. इस रूट के शुरु होने से रोजाना दिल्ली और हरियाणा जाने वाले बाहरी दिल्ली, टिकरी कलां, घेवरा, मुंडका और हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा.
दिल्ली मेट्रो जल्द बदलेगा 10 साउथ कैंपस और मोती बाग समेत 10 स्टेशनों के नाम
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…