Inkhabar logo
Google News
Uttarpradesh Election: वोटर लिस्‍ट में नाम न होने पर भड़के शायर मुनव्वर राना, सरकार को सुनाई खरी-खोटी

Uttarpradesh Election: वोटर लिस्‍ट में नाम न होने पर भड़के शायर मुनव्वर राना, सरकार को सुनाई खरी-खोटी

Munawwar Rana

लखनऊ, munawwar-rana उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच कई ऐसे लोग है, जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला जिसके चलते वे लोग अपना वोट नहीं डाल पाए. इसी में से एक हैं शायर मुनव्वर राना। मुनव्वर राना ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर  कहा कि ‘जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का…’

इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरी खुशनसीबी है कि मैं जहां रहता हूँ वहां से कुछ ही दूरी पर पोलिंग बूथ है लेकिन वोटरलिस्ट में नाम नहीं होने की वजह से मैं अपना वोट नहीं डाल पाया।  मेरी पत्नी का नाम लिस्ट में है. ‘पिछली बार मेरा वोट था, मैं इल्जाम नहीं लगाऊंगा कि मेरा वोट जानबूझकर काट दिया, लेकिन मेरा वोट न आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है. उन्होंने कहा कि बदइंतजामी की वजह से हमारा पर्चा हमारे पास नहीं आया और हम वोट नहीं डाल सके.’

यूपी के चौथे चरण में 1 बजे तक 37.45% वोटिंग

उत्तप्रदेश में चौथे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 37.45% मतदान हो चुका है. इसमें सबसे ऊपर पीलीभीत है और सबसे नीचे हरदोई

बांदा–37.60 फीसदी
फतेहपुर- 40.17 फीसदी
हरदोई- 34.45 फीसदी
खीरी- 40.97 फीसदी
लखनऊ- 35.09 फीसदी
पीलीभीत-41.21 फीसदी
राय बरेली- 40.14 फीसदी
सीतापुर- 36.84 फीसदी
उन्नाव- 35.01 फीसदी

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Tags

bjpLucknowMunawwar RanaNamesamajwadi partyVoter ListVoting
विज्ञापन