लखनऊ, munawwar-rana उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच कई ऐसे लोग है, जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला जिसके चलते वे लोग अपना वोट नहीं डाल पाए. इसी में से एक हैं शायर मुनव्वर राना। मुनव्वर राना ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर कहा कि ‘जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का…’
इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरी खुशनसीबी है कि मैं जहां रहता हूँ वहां से कुछ ही दूरी पर पोलिंग बूथ है लेकिन वोटरलिस्ट में नाम नहीं होने की वजह से मैं अपना वोट नहीं डाल पाया। मेरी पत्नी का नाम लिस्ट में है. ‘पिछली बार मेरा वोट था, मैं इल्जाम नहीं लगाऊंगा कि मेरा वोट जानबूझकर काट दिया, लेकिन मेरा वोट न आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है. उन्होंने कहा कि बदइंतजामी की वजह से हमारा पर्चा हमारे पास नहीं आया और हम वोट नहीं डाल सके.’
उत्तप्रदेश में चौथे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 37.45% मतदान हो चुका है. इसमें सबसे ऊपर पीलीभीत है और सबसे नीचे हरदोई
बांदा–37.60 फीसदी
फतेहपुर- 40.17 फीसदी
हरदोई- 34.45 फीसदी
खीरी- 40.97 फीसदी
लखनऊ- 35.09 फीसदी
पीलीभीत-41.21 फीसदी
राय बरेली- 40.14 फीसदी
सीतापुर- 36.84 फीसदी
उन्नाव- 35.01 फीसदी