लखनऊ। विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा अब बदले-बदले से नजर आ रहे है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी पर हमेशा हमलावर रहने वाले मुनव्वर ने गुरूवार को अपने ट्वीटर हैंडल से कुछ ऐसा लिखा कि सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ उनके ह्रदय परिवर्तन की चर्चा होने लगी।
शायर मुनव्वर राणा ने मुख्यमंत्री योगी की मां से मुलाकात वाली तस्वीर ट्वीट करते हुए एक शेर लिखा- ‘मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं’ बता दें कि दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सीएम योगी 3 मई को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड गए थे. जहां पर उन्होंने अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच मां से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की थी।
गौरतलब है कि मुनव्वर राणा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री बनते है तो वो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे. राणा ने बताया था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख देता है. लेकिन जब घोसला खतरे में हो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ देती है।
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…