मुंबई: NCP ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी, शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील

मुंबई। 82 वर्षीय दिग्गज नेता शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में हलचल बढ़ी हुई है। आज मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी की है। एनसीपी कार्यकर्ताओं ने शरद पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने की अपील की है। बता दें कि आज शरद पवार द्वारा गठित एनसीपी पैनल आज अगले पार्टी प्रमुख पर फैसला करने के लिए बैठक करेगा।

#WATCH | Mumbai: NCP workers raise slogans in support of NCP chief Sharad Pawar, urging him not to resign from the post. pic.twitter.com/gRTKjcjTrM

— ANI (@ANI) May 5, 2023

पवार पर इस्तीफा वापस लेने का दबाव

बता दें कि इससे पहले शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनके अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से पार्टी में खींचतान जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शरद पवार पर इस्तीफा वापस लेना का दबाव बना रहे हैं। बुधवार को मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी की एक नेताओं की बैठक हुई थी। इस मीटिंग में पार्टी के अगले प्रमुख को लेकर चर्चा हुई थी।

24 साल पहले हुई थी पार्टी की स्थापना

बता दें कि शरद पवार ने 10 जून 1999 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी। उससे पहले कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे। सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के मुद्दे पर उन्होंने तारिक अनवर समेत कई नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने एनसीपी का गठन किया।

15 साल तक लगातार चलाई सरकार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने गठन के कुछ वक्त बाद ही महाराष्ट्र की सत्ता में आ गई। 1999 में एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इसके बाद 2004 और 2009 के विधानसभा चुनाव में भी एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन जीतने में सफल रहा। इस तरह एनसीपी ने लगातार 15 साल तक महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार चलाई। इसके बाद 2019 से 2022 तक शिवसेना और कांग्रेस की महाअघाड़ी सरकार में भी एनसीपी शामिल रही।

NCP Chief: शरद पवार के जाने पर अजित नहीं ये नेता संभालेगा पार्टी की कमान, ऐसे होगा चुनाव

Tags

ajit pawarmumbaiNCPNCP chief Sharad Pawarncp meetingsharad pawarSharad Pawar ResignationSupriya Suleअजीत पवार"एनसीपीशरद पवारशरद पावर इस्तीफा
विज्ञापन