Mumbai University admission 2019: मुंबई विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन यूजी, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज आखिरी दिन है. मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 7 जून शाम 5 बजे के बाद बंद हो जाएगी. जो स्टूडेंट्स मुंबई विद्यापीठ में ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स मेंं पढ़ाई करने के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर आवेदन करें.
मुंबई. Mumbai University Admission 2019: मुंबई यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तारीख है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी बोर्ड परीक्षा पास की है वे मुंबई विश्वविद्यालय के तमाम यूजी और डिप्लोमा कोर्स में आवेदन कर सकते हैं. एमयू में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 7 जून 2019 शाम 5 बजे के बाद बंद हो जाएगी. स्टूडेंट्स मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर जल्द आवेदन करें.
How to Apply for Mumbai University Admissions 2019: मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-
– मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in के एडमिशन पोर्टल पर लॉगिन करें.
– वेबसाइट के होम पेज पर Online Application for Academic Year 2018-19 के लिंक पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
– पेज पर Mumbai University Admission Online Registration 2019-20 के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद रजिसट्रेशन के विकल्प करें और नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी समेत सभी जरूरी जानकारी भर कर Accept पर क्लिक करें.
– रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पुनः लॉगिन पेज पर आएं और अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
– स्टूडेंट्स लॉगिन करने के बाद ध्यान पूर्वक अपना फॉर्म भरें. फॉर्म में पता, शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ मांगे जाएंगे. यह सब भर कर आखिरी में सबमिट कर दें.
मुंबई यूनिवर्सिटी यूजी और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत-
मुंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय स्टूडेंट्स से पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तारीख प्रमाण पत्र के लिए 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. आवेदन करने से पहले गाइडलाइन्स को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको परेशानी न हो.
मुंबई यूनिवर्सिटी में साल 2019 में इन कोर्स में होगा प्रवेश-
मुंबई विद्यापीठ में इस साल ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, टेक्नोलॉजी, लॉ और फाइन आर्ट्स विभागों में प्रवेश होंगे. मुंबई विद्यापीठ देश के बड़े और पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है. इसमें सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देशभर से स्टूडेंट्स हर साल पढ़ाई करने आते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी. जिसके आधार पर पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट 13 जून को जारी होने के आसार हैं और उसके एक दिन बाद पहली लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद तीन और मेरिट लिस्ट जारी होंगी.