लखनऊ: मुंबई में महाराष्ट्र और यूपी ATS के जॉइंट ऑपरेशन में ISI के दो एजेंट्स को गिफ्तार कर लिया गया है. यूपी एटीएस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले 16 जुलाई 2023 को एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट की गिफतारी हुई थी.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के 2 एजेंट्स को सफलतापूर्वक गिरफ्तार करना महाराष्ट्र और यूपी ATS टीम की एक बड़ी़ कामयाबी है. यूपी एटीएस की जानकारी के मुताबिक़, गिरफ्तार हुए आतंकी के एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, इस एजेंट द्वारा भारीतय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में अपने साथियों को दी जाती थी. उत्तर प्रदेश एटीएस टीम के साथ महाराष्ट्र एटीएस की जुहू इकाई ने जोगेश्वरी उपनगर में ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दोनों आईएसआई एजेंट्स को गिरफ्तार किया है. इन 16 जुलाई 2023 को गिरफ्तार हुए एजेंट्स का नाम अरमान सैय्यद जिसकी उम्र 62 वर्ष है और मोहम्मद सलमान सिद्दीकी जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है.
एटीएस टीम के मुताबिक, 62 वर्षीय अरमान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का एजेंट है और मोहम्मद सलमान सिद्दीकी के साथ मिलकर यह पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करता था. अरमान और मोहम्मद मिलकर एक अन्य संदिग्ध ISI एजेंट मोहम्मद रईस के साथ से जासूसी के काम को अंजाम देते थे. उत्तर प्रदेश एटीएस ने मोहम्मद रईस को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का निवासी बताते हुए, भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
रईस ने पूछताछ में बताया कि उसने अरमान के कहने पर सलमान को जासूसी का काम करने के लिए उत्सुक किया था. सलमान पुताई का काम करता तहा और अरमान पेशे से प्लंबर का काम किया करता था. पूछताछ में समाने आयी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…