Mumbai Trans Harbour Link Inauguration: पीएम मोदी आज देश को सौंपेंगे सबसे लंबा समुद्री पुल

नई दिल्ली: पीएम मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, यहां वह भारत के सबसे लंबे सागरीय पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक-एमटीएचएल (अटल सेतु) का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह जीजा माता और स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर महाराष्ट्र में रहेंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं कल महाराष्ट्र के लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं, जो जीजा माता और स्वामी विवेकानन्द की जयंती भी है. मैं नासिक के श्री कालाराम मंदिर में प्रार्थना करूंगा और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लूंगा. इसके बाद पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मुंबई जाऊंगा, जहां से अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु पर मैं नवी मुंबई की यात्रा करूंगा, जो मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रमुख परियोजना है. नवी मुंबई में कई अन्य विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया जाएगा।

पीएम मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. वह करीब 17,840 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे. अटल सेतु जो देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यात्रा के दौरान पीएम मोदी ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे, साथ ही राज्य में नमो महिला सशक्तीकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।

100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगे चौपहिया वाहन

इस पुल पर लिर्फ चौपहिया वाहन 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगे. इसके लिए एक तरफ का टोल टैक्स 250 रुपये देना होगा. इससे 2 घंटे में तय की जाने वाली दूरी सिर्फ 15 मिनट में तय की जा सकेगी. यह नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जल्द पहुंचने का बेहतरीन विकल्प है. मुंबई से पुणे, दक्षिण भारत और गोवा जाने की दूरी भी कम होगी. मुंबई पोर्ट और जवाहरलाल पोर्ट की कनेक्टिविटी अधिक बेहतर होगी।

इस संबंध में मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के मेट्रोपालिटन कमिश्नर डा. संजय मुखर्जी ने कहा कि इससे प्रतिदिन 70 हजार वाहन गुजरेंगे. इससे मुंबई से नवी मुंबई तक यात्रा के दौरान समय बचने के साथ ईंधन भी बचेगी, ‘अटल सेतु’ न सिर्फ सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा बल्कि इंजीनियरिंग का नायाब नमूना भी है. मुंबई आने वाले पर्यटक अभी बांद्रा-वरली सी लिंक से ही जाते हैं, लेकिन अब वे ‘अटल सेतु’ पर सागर के ऊपर लंबी यात्रा करके भी आनंदित होंगे. बता दें कि मोदी ने रिकार्ड समय में बने पुल की आधारशिला दिसंबर 2016 में रखी थी।

नासिक में कालाराम मंदिर जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी शुक्रवार को अपने कुछ घंटे के नासिक दौरे में गोदावरी नदी के किनारे रामकुंड स्थित कालाराम मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी तपोवन क्षेत्र में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन के मुताबिक पीएम 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे नासिक पहुंचने के बाद सीधे कालाराम मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से रोड शो करते हुए पीएम मोदी पंचवटी स्थित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

भगवान राम की मूर्ति काले पत्थर की

आपको बता दें कि पंचवटी में ही प्रभु राम अपनी पत्नी सीता एवं भाई लक्ष्मण के साथ कुछ वर्ष रहे थे. इसी पंचवटी में लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी. यही पर कालाराम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति काले पत्थर से निर्मित है जो कालाराम मंदिर के नाम से जाना जाता है. आधुनिक इतिहास में कालाराम मंदिर का नाम भीमराव आंबेडकर के नाम से भी तालूक है. 1930 में इसी मंदिर में रामनवमी के दिन आंबेडकर ने दलितों को प्रवेश का अधिकार दिलाने के लिए सुप्रसिद्ध समाज सुधारक साने गुरुजी के साथ प्रदर्शन किया था।

कई विकास परियोजनाओं की रखेंगेआधारशिला

नवी मुंबई के लिए पीएम मोदी 12,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. वह 9.2 किलोमीटर लंबी भूमिगत रोड टनल की भी आधारशिला रखेंगे, जो ईस्टर्न फ्रीवेज औरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ेगी. वह सूर्या रीजनल बल्क पेयजल परियोजना के फेज-1 का भी लोकार्पण करेंगे।

नया उपनगरीय स्टेशन दिघा गांव

1975 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट से महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों को पेयजल उपलब्ध होगा। पीएम मोदी 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें उरन-खारकोपर रेल लाइन फेज-2 भी शामिल है. राष्ट्र को एक नया उपनगरीय स्टेशन दिघा गांव भी समर्पित होगा. पीएम मोदी नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्व का भी उद्घाटन करेंगे।

Tags

atal setuIndia longest sea bridgeIndia's Longest Sea Bridge National Hindi NewsmaharashtramumbaiMumbai Trans Harbour Link atal setupm narendra modiThe Mumbai Trans Harbour Link MTHLwhat special
विज्ञापन