Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • न्यूयॉर्क और लंदन से भी आगे निकला मुंबई, इस मामले में बना ‘विदेशियों’ की पहली पसंद

न्यूयॉर्क और लंदन से भी आगे निकला मुंबई, इस मामले में बना ‘विदेशियों’ की पहली पसंद

मुंबई मोटी सैलरी के लिए विदेशियों की पहली पसंद मुंबई बन गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई विदेशियों को मिलने वाली सैलरी के मामले में टॉप पर है. एचबीसी बैंक इंटरनेशनल के एक सर्वे के मुताबिक मुंबई में काम करने वाले विदेशियों की सलाना कमाई 2.17 लाख डॉलर (1.40 करोड़ रुपये) है। इस कमाई का आंकड़ा ग्लोबल एक्सपैट ऐवरेज का दोगुना है

Advertisement
मुंबई
  • February 26, 2018 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र की मुंबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई बड़े बड़े सपने लेकर आता है. मुंबई में जहां देश के कोने-कोने से लोग कमाने आते हैं. वहीं करोड़ों लोगों को रोजगार देने वाला मुंबई अब मोटी सैलरी के लिए विदेशियों की पहली पसंद मुंबई बन गया है. एचएसबीसी बैंक के एक सर्वे के अनुसार मुंबई विदेशियों को मिलने वाली सैलरी के मामले में टॉप पर है. एचएसबीसी बैंक इंटरनैशनल लिमिटेड के सर्वे के मुताबिक, मुंबई में काम करने के लिए आने वाले विदेशियों को मोटी सैलरी मिलती है.

भारत की आर्थिक और इंटरटेनमेंट राजधानी मुंबई में काम करने वाले विदेशियों की औसतन सैलरी 1.40 करोड़ रुपये सालाना से ज्यादा है. सैलरी की यह रकम वैश्विक औसत की दोगुनी है. एचएबीसी बैंक एक्‍सपैट सर्वे के अनुसार मोटी सैलरी देने में एशियाई शहर शंघाई, जकार्ता, हांगकांग टॉप टेन में शामिल हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक एशिया में काम करने वाले विदेशियों को फाइनैंशली सपोर्ट किया जाता है, जिसमें मुंबई शामिल है.

एचएसबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 1.8 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले शहर मुंबई में रोजगार के अवसर अमेरिका और यूके के कई शहरों जैसे लंदन, सन फ्रेन्सिस्को, न्यूयॉर्क से कम है. एचएसबीसी एक्सपैट के हेड डीन ब्लैकबर्न ने कहा, ‘अमेरिका और ब्रिटेन के फाइनैंशल और टेक हब्स जॉब की तलाश में दूसरे देश जाने वाले लोगों की पहली पसंद हैं. यही वजह है कि सर्वे में रोजगार के मौके वाले टॉप 5 शहरों में शामिल तो हो गया लेकिन यहां सैलरी का औसत ग्‍लोबल एवरेज से कम ही है.

मुंबई में श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सफेद चादरों में लिपटा भाग्य बंगला

अगर मैं शाहजहां होता तो श्रीदेवी के लिए ताजमहल बनवा देता: बोनी कपूर

Tags

Advertisement