मुंबईः शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड स्टार्स व उनके फैंस की आंखें तो नम हुई ही उनके साथ ही मुंबई भी हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता की मौत पर रोने जा रहा है. मुंबई में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मुंबई में आज यानी सोमवार देर रात 10 से 25 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं भी चलने की आशंका जताई है. जिसके चलते शहर में कल से दिन का तापमान भी गिरेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बुधवार-गुरुवार को दिन में तापमान 27 डिग्री तक रहेगा. सच में संयोग ही है कि हरदिल अजीज अभिनेता शशि कपूर के निधन के बाद प्रकृति भी बारिश के जरिए इस छति पर अपना दुख व्यक्त कर रही है.
बता दें कि बॉलीवुड के अभिनेता शशि कपूर का निधन सोमवार को मुंबई के लीलाबेन अस्पताल में हो गया था. शशी कपूर लंबे समय से बीमार थे. हिंदी सिनेमा जगत के अभिनेता की निधन की खबर सबकी आंखें नम कर गईं. बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले शशि कपूर ने दीवार, क्रांति, जब-जब फूल खिले, सत्यम शिवम सुंदरम जैसी हिट फिल्में दीं. अपने बेहतरीन अभिनय व दमदार डायलॉग के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. मूवीज में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग में मेरे पास मां है आज भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर है.
बॉलीवुड से राजनीति जगत तक के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. ट्विटर पर भी अभिनेता को लोगों ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनसे जुड़े दुर्लभ फोटो शेयर की. साल 1961 में आई फिल्म धर्मपुत्र में शशि कपूर ने दिलीप राय का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया. उसके बाद फिल्म वक्त में शशि कपूर ने विजय कुमार की भूमिका निभाई. साल 1965 में आई फिल्म नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे में शशि कपूर अनवर बने.
यह भी पढ़ें- मंगलवार को होगा अभिनेता शशि कपूर का अंतिम संस्कार, बॉलीवुड और राजनीति जगत के दिग्गज होंगे शामिल
जानिए उस दौर की कहानी, जब अमिताभ बच्चन के लिए गॉडफादर बन गए थे शशि कपूर
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…