नई दिल्ली. 26/11 Mumbai Attack: आतंक का घर कहा जाने वाला पकिस्तान हिन्दुस्तान से अलग होने के बाद से ही अपनी आतंकी नापाक हरकतों के चलते कुख्यात रहा है. पाक की इन्हीं हरकतों से सहमा साल 2008 था. इसी साल आज के दिन यानि 26 नवम्बर 2008 को देश की माया नगरी और आर्थिक राजधानी […]
नई दिल्ली. 26/11 Mumbai Attack: आतंक का घर कहा जाने वाला पकिस्तान हिन्दुस्तान से अलग होने के बाद से ही अपनी आतंकी नापाक हरकतों के चलते कुख्यात रहा है. पाक की इन्हीं हरकतों से सहमा साल 2008 था. इसी साल आज के दिन यानि 26 नवम्बर 2008 को देश की माया नगरी और आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई पर पाक ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया था. इस दिन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों से मुंबई बम धमाकों और गोलीबारी से दहला उठी थी. जिसके बाद करीब सात घंटे तक देश की आर्थिक राजधानी आतंकियो की बंधक बनी रही. आज एक बार फिर पूरे देश को यह खैफनाक अपन तेरहवीं सालगिरह के रूप में याद आया है. इतिहास वो कला दिन जिसे शायद ही कोई भारतीय कभी भुला पाएगा.
My heartfelt tributes to the martyrs and homage to the victims of the 26/11 #MumbaiTerrorAttacks. The nation will always be grateful for the bravery and sacrifice of the security forces who laid down their lives in the line of duty.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 26, 2021
आज 26/11 हमले की 13वीं बरसी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया। पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/rgW2xsoXVj
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुंबई 26/11 हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया. पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा.”
सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है।
आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाज़ी लगाकर मासूमों को बचाता है।
जान की नहीं, जहान की फ़िक्र करता है।
परिवार की, गाँव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है।26/11 #MumbaiTerrorAttack के वीरों को नमन।
जय हिंद! pic.twitter.com/fFVQTGjMmx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने शहीदों को श्रद्धंजलि देते हुए एक वीडियो शेयर की है, और लिखा है, “सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है. आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाजी लगाकर मासूमों को बचाता है. जान की नहीं, जहान की फिक्र करता है. परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है. 26/11 मुंबई हमले के वीरों को नमन.”
Never forget. pic.twitter.com/xXAVV5pT9h
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 26, 2021
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ताज होटल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “कभी नहीं भूलेंगे”.
मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहीद सभी को विनम्र श्रद्धांजलि और इस हमले का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन। #MumbaiTerrorAttack pic.twitter.com/5DCu3R8IVm
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 26, 2021
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, “मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहीद सभी को विनम्र श्रद्धांजलि और इस हमले का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन”.
मुंबई 26/11 आतंकी हमले में काल-कवलित हुए सभी निर्दोष नागरिकों व माँ भारती की रक्षा हेतु बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों को भावपूर्ण नमन व विनम्र श्रद्धांजलि।
हम सभी उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
आइए, एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाने हेतु संकल्पित हों।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है, “मुंबई 26/11 आतंकी हमले में काल-कवलित हुए सभी निर्दोष नागरिकों व मां भारती की रक्षा हेतु बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों को भावपूर्ण नमन व विनम्र श्रद्धांजलि. हम सभी उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. आइए, एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाने हेतु संकल्पित हों.”