Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • OMG: इस परिवार ने मुंबई में 240 करोड़ रुपये में खरीदे 4 लग्जरी फ्लैट, लोग रह गए भौचक्के

OMG: इस परिवार ने मुंबई में 240 करोड़ रुपये में खरीदे 4 लग्जरी फ्लैट, लोग रह गए भौचक्के

रियल एस्टेट जहां देशभर में मंदी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में मुंबई में एक परिवार ने 240 करोड़ खर्च कर चार फ्लैट खरीद डाले. खरीदार तापारिया परिवार है. इन फ्लैट्स की प्रति स्क्वॉयर फिट के हिसाब से कीमत सुनकर चौंक जाएंगे.

Advertisement
biggest residential transaction Kilachand House
  • February 22, 2018 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आज के दौर में घर घरीदना इतना आसान नहीं है. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों की बात की जाए तो यहां घर खरीदना या बनाना और भी मुश्किल है. ऐसे में महानगरी मुंबई में सबसे महंगा सौदा हुआ है. एक बिजनेस फैमिली ने 240 करोड़ में 4 फ्लैट एक साथ खरीदे हैं. इन फ्लैटों की वर्गफीट के हिसाब से कीमत जानकर भी आप चौंके बगैर नहीं रहेंगे. जी हां इन फ्लैट्स को 1.2 लाख रुपये प्रति वर्गफीट के हिसाब से खरीदा गया है. रियल एस्टेट के सूत्रों के मुताबिक, ये फ्लैट नेपिअन सी रोड पर बन रहे लग्जरी आवासीय टॉवर द रेजिडेंस की 28वीं और 31वीं मंजिल में खरीदे गए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इन फ्लैट्स का खरीदार है तापारिया परिवार. तापारिया परिवार ने इन चार फ्लैट्स का सौदा पिछले महीने किया था. चारों फ्लैट सुपर बिल्टअप हैं और इनका कॉर्पेट एरिया 4500 वर्गफीट का है. यह आवासीय परिसर किलाचंद हाउस के पास है जो कि मुंबई का ग्रैंड पैलेस है. रियल एस्टेट में एक तरफ जहां मंदी का दौर चल रहा है ऐसे में यह डील काफी मानी जा रही है.

इन महंगे फ्लैट्स में से चार को एक साथ खरीदने वाला तापारिया परिवार गर्भनिरोधक फैमी केयर का मालिक है. उन्होंने इस कंपनी को तीन साल पहले 4,600 करोड़ रुपए में बेच दिया था. यह परिवार मुंबई का अकेला सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान करने वाला बताया जा रहा है. इस परिवार की कानूनी फर्म वाडिया गांधी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस खरीद की जानकारी दी. तापारिया परिवार ने दो साल पहले 11,000 स्कवॉयर फिट का डुप्लेक्स अपार्टमेंट 60 करोड़ का खरीदा था. यह अपार्टमेंट बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में रेजिडेंसियल प्रोजेक्ट में खरीदा था.

Full List: आम्रपाली बिल्डर्स ने सुप्रीम कोर्ट को बताया किस प्रोजेक्ट में कब पूरे होंगे फ्लैट के काम

घोटाले के बाद गिरी पंजाब नेशनल बैंक की इमेज, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं नाता!

Tags

Advertisement