Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP नेता अर्जुन वंजारी का दिल्ली CM पर विवादित ट्वीट, ‘डॉग्स एंड केजरीवाल आर नॉट अलाउड’

BJP नेता अर्जुन वंजारी का दिल्ली CM पर विवादित ट्वीट, ‘डॉग्स एंड केजरीवाल आर नॉट अलाउड’

महाराष्ट्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बेहद अपमानजनक ट्वीट किया है. उन्होंने यह ट्वीट दिल्ली की मेजेंटा लाइन में अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित न किए जाने पर हो रहे विवाद को लेकर किया है

Advertisement
Arjun Vanjari
  • December 24, 2017 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः महाराष्ट्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन वंजारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपमानजनक टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट कर केजरीवाल की तुलना कुत्ते से की है. जब इस बात को लेकर विवाद बढ़ा तो बीजेपी नेता ने इसे ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ का हवाला देते हुए अपने ट्वीट को सही करार दिया. बीजेपी नेता अर्जुन वंजारी ने शनिवार (23 दिसंबर) को अपने ट्विटर हैंडल पर कुत्ते की फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा “डॉग्स एंड केजरीवाल आर नॉट अलाउड” यानी “कुत्तों और केजरीवाल को अनुमति नहीं है”.

बीजेपी नेता अर्जुन वंजारी के ट्विटर प्रोफाइल के अनुसार वह दक्षिण मुंबई से बीजेपी के महासचिव हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के बाद जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने अपनी सफाई में एक और ट्वीट कर कहा कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ क्या सिर्फ PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) के विरोधियों को है समर्थकों को नहीं.दरअसल बीजेपी नेता का यह ट्वीट दिल्ली मेट्रो के मेजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह में केजरीवाल को न्योता नहीं दिए जाने को लेकर विवाद पर किया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे जिसमें उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे.

विवाद बढ़ने के बाद अर्जुन वंजारी ने किया था यह ट्वीट

बता दें कि यह पहली बार नहीं है किसी बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है इससे पहले बीजेपी के ही नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर लिखा था कि ‘अरविन्द केजरीवाल जी, कुत्ता तो वफ़ादार होता है, आप तो वो भी नहीं हो’. जिसके बाद भी काफी बवाल मचा था.

यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर के ‘नीच आदमी’ वाले बयान के बाद अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, निकाला पिछले बयानों का काला चिट्ठा

मेट्रो के उद्धाटन समारोह में अरविंद केजरीवाल को न्यौता नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत

 

 

Tags

Advertisement